.

मार्केट में Honda Electric Scooter की हुई एन्ट्री! कीमत सिर्फ इतनी… | Honda Activa Electric Scooter India Launch

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Country There are many such companies in the world which are working on their EV portfolio. In which the Honda company is also going to make a splash in the two-wheeler electric segment, the company has first introduced its Electric Scooter to the world, which is selling well due to its look and features as well as good battery range. .

 

Online bulletin dot in : देश दुनिया में ऐसे कई कंपनी हैं जो अपने ईवी पोर्टफोलियों पर काम कर रही है। जिसमें टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होंडा कंपनी भी धमाल करने जा रही है, कंपनी सबसे पहले अपने Electric Scooter को दुनिया के सामने पेश कर दिया है, जो कि अपने लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज की वजह से खूब बिक रही है.

Honda Activa Electric Scooter India Launch

ऐसे में कई पॉपुलर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इस साल आने वाले 4 महीनों में हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, यामाहा के साथ ही होंडा जैसी बड़ी कंपनियां अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. 

 

खबर चल रही है कि आने वाले कुछ महीनों के दौरान होंडा अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस बारे में कंपनी ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. (Honda Activa Electric Scooter India Launch)

 

जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने 2025 तक ग्लोबल लेवल पर 10 या उससे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना की घोषणा की थी. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया था कि वह दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर डिवेलप कर रही है, जो खास तौर पर एशिया, जापान और यूरोप में लॉन्च किए जाएंगे.

 

अब उम्मीद की जा रही है कि भारत के लिए इनमें से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल 23 जनवरी को लॉन्च हो सकता है. (Honda Activa Electric Scooter India Launch)

 

दरअसल, होंडा ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को 23 अगस्त, 2023 के लिए ‘ब्लॉक योर डेट’ इनवाइट भेजा है और इनवाइट की टैगलाइन “गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट” है और इसी के बाद से अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है.

 

स्कूटर को टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, एथर450एक्स, हीरो विडा वी1, सिंपल वन, ओला एस1 को टक्कर देने के लिए पोजिशन किया जा सकता है. (Honda Activa Electric Scooter India Launch)

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं. उम्मीद है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आ सकता है. आपको बता दें कि होंडा ने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस चालू करने की घोषणा की है.

 

होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड की सहायक कंपनी है. (Honda Activa Electric Scooter India Launch)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Jimny एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च! जानिए इस SUV में क्या है ख़ास | Suzuki Jimny Heritage edition


Back to top button