.

होंडा की अपडेटेड एक्टिवा-125; कीमत Ola EV से भी काफी कम, इसकी छोटी सी चाबी में कई कमाल के फीचर्स | Honda Activa 125

Honda Activa 125 : नई दिल्ली | [ ऑटो बुलेटिन ] | Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) has launched the updated Activa 125 in the Indian market. Its prices start from Rs 78,920 and go up to Rs 88,093. Both the prices are ex-showroom. The Activa 125 will be sold in four variants Drum, Drum Alloy, Disc and H-Smart. There has been no major change in terms of cosmetic upgrades. The scooter has been introduced in five color options. These include Pearl Night Start Black, Heavy Gray Metallic, Rebel Red Metallic, Pearl Precious White and Midnight Blue Metallic.

 

Online Bulletin Dot In : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड एक्टिवा 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमतें 78,920 रुपये से शुरू होती हैं और 88,093 रुपये तक जाती हैं। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। Activa 125 को चार वैरिएंट्स ड्रम, ड्रम एलॉय, डिस्क और एच-स्मार्ट में बेचा जाएगा।

Honda Activa 125

कॉस्मेटिक अपग्रेड के मामले में इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं। (Honda Activa 125)

 

इंजन

 

होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) अब अपडेटेड OBD2 (On-Board Diagnostic-2) इंजन के साथ आती है। यह 125cc फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट के साथ आता है। ये इंजन 6,250rpm पर 8.19 bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.4nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।(Honda Activa 125)

 

फीचर्स

 

अगर हम इसके नए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच, एक फ्यूल फिलर कैप, एक ओपन ग्लोवबॉक्स और एक एलईडी पोजीशन लैंप के साथ एक एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। इसमें लगी छोटी डिजिटल स्क्रीन रीयल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू इम्पिटी, फ्यूल गेज, औसत माइलेज और टाइम जैसी डिटेल्स शो करती है। इस स्कूटर में स्टार्ट/स्टॉप का फीचर मिलता है, जो माइलेज बढ़ाने में मदद करता है। होंडा के इस स्कूटर का माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें बेहतरीन टायरों का भी यूज किया गया है। इंजन eSP के साथ आता है, जो स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने के लिए तैयार करता है।(Honda Activa 125)

 

स्कूटर की स्मार्ट चाबी (smart key)

 

टॉप-एंड वैरिएंट एक स्मार्ट चाबी (smart key) के साथ आती है, जो स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स ऑफर करती है। पार्किंग में स्कूटर को खोजने के लिए स्मार्ट चाबी (smart key) का यूज किया जा सकता है। स्कूटर को खोजते समय आपको स्कूटर के 10 मीटर रेंज में चाबी में दी गई बटन को प्रेस करना होगा, इसके बाद स्कूटर का टर्न इंडिकेटर दो बार ब्लिंक करेगा और इस तरह से आपको भीड़ में खड़ा आपका स्कूटर आसानी से मिल जाएगा। इसमें एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी दिया गया है, जो 2 मीटर की रेंज तक काम करता है। इससे स्कूटर चोरी होने का खतरा काफी कम हो जाता है।(Honda Activa 125)

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

MPV सेगमेंट में हुंडई ने लॉन्च की नई कार; XL6 समेत किआ कैरेंस और मारुति की अर्टिगा से होगा मुकाबला…


Back to top button