.

ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भारी हंगामा, तीन स्टूडेंट गिरफ्तार l ऑनलाइन बुलेटिन

प्रयागराज / लखनऊ l (उत्तर प्रदेश बुलेटिन) l इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 22 अप्रैल से प्रस्तावित स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया, इसके जवाब में पुलिस ने लाठी पटककर छात्रों को खदेड़ा। इससे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ छात्र जख्मी हो गए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आकाश यादव, जयराज सिंह, अभिषेक द्विवेदी, को गिरफ्तार किया है।

 

सीओ कर्नलगंज संतोष सिंह के मुताबिक, सरकारी कार्य में बाधा, शिक्षकों से अभद्रता, धक्कामुक्की, कैंपस में उपद्रव-तोड़फोड़, छात्रों को बरगलाने और शिक्षण कार्य बाधित करने में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल तीनों को थाने में रखा गया है। शुक्रवार को तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। हंगामा करने वाले अन्य छात्रों की तलाश की जा रही है।

 

ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में लगातार कई दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर एकत्र हुए। वहां से कक्षाएं बंद कराकर लाइब्रेरी स्थित मुख्य गेट पर तकरीबन 11 बजे पहुंचे। गेट बंदकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते काफी संख्या में पुलिस भी परिसर में आ गई।

 

नारेबाजी के बीच कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठी लेकर छात्रों को खदेड़ा, इससे अफरातफरी मच गई। आक्रोशित छात्र भागकर विभागों की ओर जाने लगे। आरोप है कि इस दौरान अराजकत्वों ने कुछ विभागों में मामूली तोड़फोड़ भी की। कई घंटे परिसर में छात्रों और पुलिस की भीड़ जमी रही।

 

ऑनलाइन परीक्षा के लिए मांगा आवेदन

 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि जिन छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देनी है वह दस मार्च तक आवेदन करें। जारी सूचना के अनुसार इविवि एवं संबद्ध कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में देना चाहते हैं वे अपना विषय, कक्षा के साथ ऑनलाइन परीक्षा का कारण स्पष्ट करें।

 

आईकार्ड की छाया प्रति के साथ दस मार्च तक कुलानुशासक कार्यालय में जमा करें। ताकि उनका आवेदन पत्र उच्चस्तरीय कमेटी को प्रेषित किया जा सके।


Back to top button