.

आप अगर चला रहे हैं एंड्रॉइड फोन या टैबलेट तो हो जाएं सतर्क, सिक्योरिटी एजेंसी ने दी ये बड़ी चेतावनी l ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली l (एंड्राइड फोन यूजर्स अलर्ट) l ऑनलाइन बुलेटिन l अगर आपके पास भी एंड्रॉइड फोन या एंड्रॉइड टैबलेट है, तो आपके लिए एक बड़ी चेतावनी है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. cert-in (सीईआरटी) ने कहा है कि android में एक बड़ा बग पाया गया है, जिसके कारण android 9, android 10, android 11 और android 12 के उपयोगकर्ता निशाने पर हैं।

 

 

बता दें कि भारत के अधिकतर स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम और मीडियाटेक का ही चिप है. google को इस बग के बारे में जानकारी मिली है, जिसके बाद उसने पिछले सप्ताह सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. नया सिक्योरिटी अपडेट 2021-12-05 के नाम से आया है. इस बग से प्रभावित किसी डिवाइस का सबूत अभी तक नहीं मिला है. फिलहाल यह एक आशंका है।

 

cert-in (सीईआरटी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद एक बग आर्बिटरी कोड लीक कर सकता है। इसके अलावा फोन में मौजूद अहम जानकारी भी हैकर तक पहुंचा सकता है. यह बग मीडिया कोडेक, मीडिया फ्रेमवर्क में है जो कि गूगल प्ले-सिस्टम के संपर्क में है. यह बग चिप निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम के करनाल कॉम्पोनेंट, सोर्स कॉम्पोनेंट और मीडियाटेक के चिप में भी है।

 

 

cert-in ने एंड्रॉयड के अलावा गूगल क्रोम के यूजर्स के लिए भी चेतावनी जारी की है. क्रोम को लेकर भी cert-in ने कहा है कि ब्राउजर में एक बग के कारण हैकर फोन को रिमोटली ले सकते हैं और यूजर्स की परमिशन के बिना ही उसके फोन को ऑपरेट कर सकते हैं. पिछले महीने जोकर मैलवेयर भी वापस आया था. इस बार जोकर मैलवेयर ने उन कैटेगरी के एप को इसने शिकार बनाया है जिन्हें पिछले साल बैन कर दिया गया था. जैसे- कैम स्कैनर।

 

 

पिछले साल जुलाई में सिक्योरिटी एजेंसी चेक प्वाइंट ने जोकर ड्रोपर (joker dropper) और प्रीमियम डायलर (premium dialer) स्पाइवेयर का पता लगाया था.  इस बार quick heal सिक्योरिटी लैब ने इसकी जानकारी दी है. क्विक हील ने आठ ऐसे मोबाइल एप्स का पता लगाया है, जो प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और उनमें यह joker मैलवेयर मौजूद हैं.


Back to top button