अगर अकेले में देख लिया ये मूवी, कलेजा मुँह से बाहर आ जायेगा, ये है दुनिया की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्में | Most Horror Movies Ever

मुंबई| [मनोरंजन बुलेटिन] | This is the most dangerous film of the world. Seeing which your mind can get distracted because these are the best Bhootiya films of the world and seeing them you can start trembling if you are alone at home. It is not in everyone’s capacity to watch these films completely. So let’s go and tell you about the top 10 horror movies of all time in the world.
10. IT (2017)
यह फिल्म दुनिया की सबसे अधिक डरावनी फिल्मों में से एक है, तथा कमाई के मामले में इस फिल्म ने पहले नम्बर की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है इस फ़िल्म की कहानी की शुरुआत डेर्री नामक शहर से होती है जहां एक सात साल के बच्चे को एक भुतहा जोकर किडनैप करता है और फिर उसे खा लेता है. इस फिल्म में में डरे हुए बच्चों का समूह भुतहे जोकर से लड़ता है, ये देखना काफी रोंगटे खड़ा कर देने वाला अनुभव है। (Most Horror Movies Ever)
9. INSIDIOUS (2010)
यह मूवी Supernatural Horror Film है। Insidious Movie आधिकारिक तौर पर अब तक की दुनिया की सबसे डरावनी मूवी (Duniya Ki Sabse Darawani Movie) मानी जाती है। फिल्म में Josh और Renai की जो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए एक नए घर में रहने के लिए जाते हैं। उस घर में जब उनका बेटा डाल्टन “Dalton” रहस्यमय तरीके से कोमा में चला जाता है, जिसके बाद से घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ होने लगती हैं। जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में $99.5 million डॉलर का कलेक्शन किया था व IMDb Rating: 6.8/10 है। (Most Horror Movies Ever)
8. SINISTER (2012)
बात करें Most horror movie in the world की लिस्ट में अगला नंबर है तो है Sinister का। यह कहानी एक लेखक पर आधारित है जो की सच्ची अपराधों की घटना लिखता है, लेकिन उसके पास 10 वर्षों से किसी भी प्रकार का काम नहीं होता है। और वह अपने जीवन में सफलता पाने के लिए काफी ज्यादा बेचैन है। (Most Horror Movies Ever)
इसके लिए लिए उसे एक परिवार की मौतों को दिखाने वाली फिल्म के बारे में पता चलता है, और वो इसके पीछे की रहस्य को सुलझाने का निश्चय करता है। तथा वह अपने परिवार के साथ उस घर में जाता है, लेकिन जब उसे वहां पुराने फिल्म के फुटेज मिलते हैं जिसमे उसे भयावह शक्ति का पता चलता है और वह डर जाता है।
Budget: $3 Million
Box office:$87.7 Million
IMDb Rating: 6.8/10
7. HALLOWEEN (1978)
दशकों पुरानी फिल्म आज भी Top 10 scariest movie ever की सूची में शामिल है। इस फिल्म एक 6 वर्ष का लड़का अपनी 17 साल की बहन की बेहरमी से हत्या कर देता है, जो की काफी डरावना लगता है, तथा उस लड़के को बाद में सजा सुनाई जाती है, लेकिन कोर्ट की तारीख बदलने से वह वहां से कार चुराकर अपने घर पहुँच जाता है नए शिकार के लिए।
Budget: $300,000–325,000
Box office: $60–70 million
IMDb Rating: 7.7/10
6.THE RING (2002)
यह फिल्म Duniya ki sabse adhik bhootiya Film में से एक है। क्योंकि यह फिल्म कल्पना से परे एक असली जैपनीज भूत पर आधारित है। तथा यह 16वीं शताब्दी की कहानी होती है तथा इस फिल्म में एक टेप भी है, अर्थात जिसने भी उस टेप को देखता है उसकी मृत्यु हो जाती है।
Budget: $48 Million
Box office: $249 Million Worldwide
IMDb Rating: 7.1/10
5. THE TEXAS CHAINSAW MASSACRE (1974)
इस फिल्म को बहुत पुरानी होने के बावजूद Top 5 scariest movies of all time कह सकते हैं। क्योंकि यह फिल्म देखने के बाद आप विचलित हो सकते हैं। इस फिल्म में Sally, Franklin तीन दोस्तों के साथ अपने दादा के घर जा रहें होते हैं और रास्ते में उनकी गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म हो जाता है। तभी एक मनोरोगी परिवार जो की आरे से उन सभी को एक-एक करके बुरी तरह मारने लगता है, जिसे देखकर आपका दिल दहल सकता है।
Budget: $80,000–140,000
Box office: $30.9 million
IMDb Rating: 7.5/10
4.THE SHINING (1980)
मनोवैज्ञानिक रूप से Horror Movie की बात करें तो ‘द शाइनिंग’ Most horror movie in the world में से एक है। यह कहानी जैक नाम के व्यक्ति पर आधारित है, जिसके परिवार का अतीत का अनुभव बहुत ही बुरा है क्योंकि उसके साथ हिंसक यादें जुड़ी थी। जिसके बाद से वो अपने परिवार के साथ एक सुनसान होटल में जाता है, तथा समय के साथ जैक मनोरोग से ग्रसित होने लगता है, जिसका असर उसके परिवार पर होता है। इस फिल्म की IMDb Rating: 8.4/10 दी गई है।
3.THE CONJURING (2013)
इस कहानी में एक परिवार एक नये घर पर रहने के लिए जाता है, जो की 200 एकड़ का फार्म हॉउस होता है, इस सुनसान जगह में भूतों का वास होता है। हालांकि फिल्म में सच्ची घटना को काफी हद तक सही दिखाया गया है। यह फिल्म Duniya ki sabse darawni Film में से एक है। जहाँ इस घर में एक जोड़ा यहाँ हो रहीं असामान्य घटनाओं की जांच करने आता है। और फिर दोनों के साथ भूतिया घटनाओं का सिलसिला प्रारम्भ हो जाता है। यह फिल्म काफी डरावनी व रूह कंपा देने वाली है।
2. HEREDITARY (2018)
Most Horror Movie In Decade का ख़िताब पाने वाली इस मूवी की हर तरफ चर्चा थी। जब इस फिल्म को दिखाया गया तो हर कोई सुन्न था। इस फिल्म में मुख्य पात्र जो की छोटी बच्ची है उसकी नानी की मौत संदिग्ध हालत में हो जाती है उसके बाद से उस औरत की परछाई या आत्मा उस बच्ची से जुड़ जाती है. जिसके बाद कहानी में कई दिलचस्प और डरावने मड़ आते है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकते है. लेकिन बच्ची की माँ अपनी बच्ची और उसकी नानी के बीच इस छुपे हुए राज को ढूँढने की कोशिश करती है, इस कोशिश में उसके सामने परिवार से जुडी कुछ ऐसी सच्चाई आती है जो उसे स्तब्ध करके रख देती है.
Budget: $10 million
Box Office Collection: $80.2 million
IMDb Rating: 7.3/10
1.THE EXORCIST (1973)
यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी और आपको जानकर हैरानी होगी की द एक्सोरसिस्ट “The Exorcist” अब तक की दुनिया की Sabse Jyada Darawni Movies है। इस मूवी को Most Scariest Movie के लिए 19% वोट मिले थे।
यह फिल्म एक उपन्यास पर आधारित है, जो की एक राक्षसग्रस्त छोटे बच्चे के बारें में है। जो की ऑस्कर “Oscar” में सर्वश्रेष्ठ चित्र “Best Picture” के लिए नामांकित “Nominated” होने वाली पहली फिल्म बन गई थी।इस फिल्म की स्टो री एक राक्षस-ग्रस्त बच्चे के बारे में है जो की इसी मूवी के नाम पर एक उपन्यास पर आधारित है। यह मूवी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली आर-रेटेड हॉरर फिल्म “R-Rated Horror Film” बन गई है। फिल्म को देखकर आपका दिल भी दहल सकता है.
हॉलिवुड फिल्म the exorcist एक मूवी थी, जो आज भी कुछ लोगों के लिए बुरी याद की तरह है। इस मूवी को देखने को बाद ऑडियंस के जो रिऐक्शन सामने आए थे वह भी कम डरावने नहीं थे, लोगों को उल्टी, दस्त, बुखार आने लगे थे।
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
Secretary Recruitment : आवेदन आमंत्रित… 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन | Job news