.

तेरहवीं में बार बालाओं के ठुमकों से शोकसभा हुई गुलजार, रिश्तेदारों ने जमकर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने शुरू की जांच | newsforum

आजमगढ़ | उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ले में 110 वर्षीय महिला के शोक कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने बकायदा बार बालाओं को बुलाकर घर में जमकर ठुमके लगवाए। शोक कार्यक्रम में पहुंचे परिजन व रिश्तेदारों ने बार बालाओं के ठुमकों पर जमकर नोट उड़ाए और खूब आनंद लिया। इससे शोक का माहौल खुशनुमा हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचे। जिसे देखकर एसपी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। मामला करीब 4 दिन पुराना बताया जा रहा है।

 

इधर, लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शादी-ब्याह के शुभ अवसरों पर तो बार बालाओं के ठुमके लगाते हुए देखे गए हैं, लेकिन तेरहवीं कार्यक्रम में इस प्रकार से बार बालाओं के डांस का आयोजन पहली बार देखने और सुनने को मिल रहा। वायरल हो रहे वीडियो में जिस स्टेज पर बार बालाएं डांस कर रहीं थीं। उस स्टेज पर धीरे-धीरे बार बालाओं के साथ-साथ अन्य लोग भी नाचने लगे। 10 फरवरी 2021 को मामला संज्ञान में आने पर एसपी सुधीर सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिए हैं।

 

इस संबंध में पूछने पर सिधारी थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अरविंद पांडे ने बताया कि 4 दिन पुराना यह मामला है। नरौली कस्बे में करीब 110 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला के तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम 4 दिन पूर्व आयोजित था। देर शाम एक तरफ भोज शुरू हुआ तो दूसरी तरफ स्टेज पर बार बालाओं ने ठुमके लगाने शुरू कर दिए। इस मामले में आयोजकों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया। साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम दोबारा न करने की चेतावनी दी गई है।


Back to top button