.

दिव्यांगजन हेतु केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा सीआरसी लखनऊ के छात्रावास एवं पुनर्वास भवन का किया गया उद्घाटन | Onlinebulletin

लखनऊ | दिव्यांगजन पुनर्वास एवं छात्रावास भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी के ७५वें वर्ष पर हम सभी मिलकर अमृत महोत्सव का जश्न मना रहे हैं ऐसे में ‘सीआरसी- लखनऊ’ के इस पुनर्वास एवं छात्रावास भवन का उद्घाटन करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। आज के इस दिवस पर मैं, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक संस्थान, नई दिल्ली तथा सीआरसी- लखनऊ की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री अंजली भावड़ा, सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं डॉ. प्रबोध सेठ संयुक्त सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत डॉ. हिमांग्शु दास, निदेशक, एनआईपीवीडी, देहरादून एवं पीडीयूएनआईपीपीडी, नई दिल्ली द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. प्रबोध सेठ ने कहा कि यह पुनर्वास एवं छात्रावास भवन लगभग १६ करोड़ की लागत से ७००० वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित है। भवन में कुल १४० कमरे हैं। भवन पुनर्वास सेवाओं के साथ-साथ सुगम वातावरण में दिव्यांगजनों हेतु शैक्षणिक सुविधाओं को प्रदान करेगा। भवन उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों से आये हुए विशेष आवश्यकता वाले बालक एवं बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों एवं अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रवासी सुबिधा उपलब्ध कराएगा।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की सचिव सुश्री अंजलि भावड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब दिव्यांगजनों को पुनर्वास सेवाओं के साथ-साथ उचित ठहराव की सुविधा मिलेगी जिससे सेवाओं के विस्तारी क्रम में और अधिक सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली एवं मेलबोर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त प्रयास से संचालित ‘सीबीआईडी’ प्रशिक्षणात्मक कार्यक्रम के प्रथम सत्र के १४ केंद्रों के छात्रों के साथ आभासी संवाद केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा सी आर सी, लखनऊ के प्रांगण से किया गया।

इस प्रशिक्षणात्मक कार्यक्रम से तैयार विशेषज्ञों द्वारा सम्पूर्ण देश में रह रहे दिव्यांगजनो हेतु आवश्यक दिव्यांग मित्रों की कमी को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी गणमान्य जनो का धन्यवाद ज्ञापन रमेश पांडेय, निदेशक, सीआरसी- लखनऊ के द्वारा किया गया।

 

 

©चंचला पटेल, शिक्षिका, जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़


Back to top button