.

केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने रेमन मैगसेसे पुरस्कार लेने से किया इनकार keral kee poorv svaasthy mantree keke shailaja ne reman maigasese puraskaar lene se kiya inakaar

तिरुवनंतपुरम | [केरल बुलेटिन] | एशिया का नोबेल पुरस्कार रेमन मैगसेसे लेने से केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और CPI (M) की वरिष्ठ नेता केके शैलजा ने इनकार कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए केके शैलजा ने निपाह वायरस और कोरोना वायरस से लड़ने में बड़ी भूमिका निभाई थी। निपाह हो या कोरोना सबसे पहले केरल में ही अटैक कर रहा था। बावजूद इसके केके शैलजे के नेतृत्व में केरल ने वायरस के खिलाफ प्रभावी ढंग से जंग लड़ी थी।

 

उन्होंने खुद बताया कि मैगसेसे अवॉर्ड कमिटी की तरफ से उनके पास पत्र आया था। लेकिन पार्टी की सदस्य के रूप में उन्होंने केंद्रीय समिति के साथ चर्चा की और फैसला किया गया कि यह अवॉर्ड नहीं लेना है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी ने किस वजह से मैग्सेसे जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार को लेने पर रोक लगा दी।

 

जानकारी के मुताबिक ईमेल से अवॉर्ड कमिटी ने जानकारी दी थी कि उनका नाम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। समिति ने उनसे इसके लिए स्वीकृति मांगी थी।

 

सीपीएम में फैसले को लेकर नाराजगी भी

 

सूत्रों का कहना है कि पार्टी यह मानती है कि केके शैलजा सरकार की तरफ से सौंपा गया उत्तरदायित्व निभा रही थी। इसलिए व्यक्तिगत रूप से इसका श्रेय उन्हें नहीं लेना चाहिए। पार्टी का मानना है कि यह एक सामूहिक प्रयास था। कहा यह भी जा रहा है कि सीपीएम के इस फैसले से कुछ नेता नाराज भी हैं। संजीव थॉमस ने कहा कि विजयन अपने अलावा किसी और को हाइलाइट होता नहीं देखा चाहते। पार्टी ने जो फैसला किया है इसके लिए उसे पछताना पड़ेगा।

 

किसे मिलता है रेमन मैगसेसे पुरस्कार

 

यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने एशिया के लोगों की नि:स्वार्थ सेवा की है। पुरस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष ऑरेलियो मोंटिनोला तृतीय ने कहा, विजेताओं ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए ऐसे काम किए हैं जो प्रेरणादायक हैं। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है। यह पुरस्कार देकर फिलिपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रेमन मैगसेसे को श्रद्धांजलि दी जाती है। उन्हीं के सम्मान में 1957 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।

 

 

 

Former Kerala Health Minister KK Shailaja refuses to accept Ramon Magsaysay Award

 

 

Thiruvananthapuram | [Kerala Bulletin] | Former Kerala Health Minister and senior CPI(M) leader KK Shailaja has refused to accept Asia’s Nobel Prize Ramon Magsaysay. While being the Health Minister, KK Shailaja played a big role in fighting Nipah virus and Corona virus. Be it Nipah or Corona, it was first attacking in Kerala itself. Despite this, under the leadership of KK Shailje, Kerala effectively fought against the virus.

 

He himself told that a letter had come to him from the Magsaysay Award Committee. But as a member of the party, she discussed with the Central Committee and it was decided not to accept the award. He did not explain why the party barred him from receiving a prestigious award like Magsaysay.

 

According to the information, the award committee had informed through email that his name has been selected for the award. The committee had sought his approval for this.

 

 There is also displeasure over the decision in CPM

 

Sources say that the party believes that KK Selja was performing the responsibility assigned by the government. So he should not take credit for it personally. The party believes that it was a collective effort. It is also being said that some leaders are also angry with this decision of CPM. Sanjeev Thomas said that Vijayan does not want to see anyone other than himself being highlighted. He will have to repent for the decision taken by the party.

 

 Who gets the Ramon Magsaysay Award

 

This award is given to those people who have rendered selfless service to the people of Asia. Aurelio Montinola III, President of the Prize Foundation, said, “The winners have faced many challenges and done things that are inspiring. It is called the Nobel Prize of Asia. The award pays tribute to Ramon Magsaysay, the former President of the Philippines. The award was instituted in his honor in 1957.

 

असलम है आलिया भट्ट के पिता का असली नाम? कंगना रनौत ने शेयर किया ये वीडियो asalam hai aaliya bhatt ke pita ka asalee naam? kangana ranaut ne sheyar kiya ye veediyo

 

 


Back to top button