.

कार खरीदने से पहले जान लें… टाटा नेक्सन EV की बैटरी खराब हो गई तो बदलवाने में कितना खर्च आएगा?

नई दिल्ली | [ ऑटो बुलेटिन ] | Tata Motors is the leading company in the electric four wheeler segment. The company has many models like Nexon, Tiago, Tigor. In the coming days, the company is going to increase its portfolio. Well, the Tata Nexni EV is the best selling car for the company. The company has also cut its price in the past. Even after this, you are planning to buy this electric car, then you should know the cost of changing its battery. Many bills have been shared on social media regarding the cost of its battery.

 

Online Bulletin Dot In : टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में लीडिंग कंपनी है। कंपनी के पास नेक्सन, टियागो, टिगोर जैसे कई मॉडल मौजूद हैं। आने वाले दिनों में कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है। वैसे, टाटा नेक्सनी ईवी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

Tata Nexon EV battery damaged, how much will it cost to replace it

कंपनी ने बीते दिनों इसकी कीमत में कटौती भी की है। इसके बाद भी आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी बैटरी बदलवाने का खर्च पता होना चाहिए। सोशल मीडिया पर इसकी बैटरी के खर्च को लेकर कई बिल शेयर किए जा चुके हैं। नेक्सन में लगने वाली बैटरी की कीमत 4,47,489 रुपए है। वहीं, नेक्सन मैक्स की बैटरी की कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है। Tata Nexon EV

 

सोशल मीडिया पर आए बैटरी के बिल

 

कर्नाटक के रहने वाले नेक्सन ईवी के ओनर ने इस इलेक्ट्रिक कार से दो साल में 68,000 किमी की दूरी तय की। जिसके बाद कार की रेंज काफी कम हो गई। बैटरी के 15% से कम होने पर कार रुक जाती थी। जिससे बाद उन्होंने कंपनी को इस प्रॉब्लम के बारे में बताया। उन्हें परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। कंपनी नेक्सनी ईवी की बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इससे पहले इसमें कोई प्रॉब्लम आती है तब कंपनी इसे फ्री में सही करके देगी। Tata Nexon EV

 

कंपनी ने इसी वारंटी के चलते टाटा नेक्सन ईवी की पुरानी बैटरी को नई बैटरी के साथ रिप्लेस कर दिया। कंपनी ने ओनर को बैटरी का बिल दिया उसमें इसकी कीमत 4,47,489 रुपए थी। यह ‘ट्रैक्शन मोटर असेंबली’ के लिए MRP है। ये बैटरी अप्रैल 2022 की पैकिंग की थी। इस बैटरी को भारत में तैयार किया गया है। यानी नेक्सन ईवी की बैटरी वारंटी के बाद प्रॉब्लम करती है तब आपको इसे सही कराने के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।Tata Nexon EV

पिछले साल जुलाई में भी टाटा नेक्सन ईवी की बैटरी से जुड़ा ऐसा ही मामला सामने आया था। तब कार ओनर ने बताया था कि दो साल में नेक्सन ईवी से 68,000 किमी का सफर तय किया। इसके बाद कार के रेंज में कमी आ गई। 15% से कम बैटरी होने पर कार नहीं चलती थी। कार मालिक वारंटी में बैटरी को रिप्लेस कराया। तब कंपनी ने 7 लाख रुपए का बिल थमाया था। हालांकि, वारंटी की वजह से उन्हें कोई पेमेंट नहीं करना पड़ा था।

 

टाटा नेक्सन EV मैक्स में हाई वोल्टेज Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। नेक्सन EV मैक्स 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, जो 33 फीसदी अधिक बैटरी क्षमता प्रदान करती है। एक बार फुल चार्ज करने पर 437 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज देती है। इसमें 3.3 kW चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके 7.2 kW AC फास्ट चार्जर को घर या ऑफिस में लगा सकते हैं। ये चार्जिंग समय को 6.5 घंटे तक कम करने में मदद करता है। इसे 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।Tata Nexon EV

 

नेक्सन EV मैक्स में 3 ड्राइविंग मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए हैं। इसमें अपग्रेडेड ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसमें आठ नए फीचर्स मिलते हैं। ZConnect ऐप 48 कनेक्टेड कार फीचर्स ऑफर करता है। यह डीप ड्राइव एनालिटिक्स और डायग्नोस्टिक्स में मदद करेगा। एड-ऑन फीचर लिस्ट में स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, ऑटो/मैनुअल डीटीसी चेक, चार्जिंग की लिमिट तय करना, मंथली व्हीकल रिपोर्ट्स और एन्हांस्ड ड्राइव एनालिटिक्स शामिल हैं। इसे 3 कलर ऑप्शन इंटेन्सी-टील, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट में पेश किया गया है।Tata Nexon EV

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। Tata Nexon EV

 

ये खबर भी पढ़ें:

चपरासी पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू | Government Peon Job 2023


Back to top button