.

LG-SAMSUNG की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल , 65-inch की स्क्रीन के साथ Thomson ने लगाईं आग | Smart TV

Smart TV : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you are also planning to buy SmartTV in a low budget, then this news can be of use to you. Actually, Thomson has launched a 65-inch screen size TV, which comes with Google OS. Despite having a big screen, the company has kept its price lower than the competition. The new TV from the brand is a part of the Oath Pro Max series.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : यदि आप भी कम बजट में स्मार्टटीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल,Thomson ने 65-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी लॉन्च किया है, जो Google OS के साथ आता है. बड़ी स्क्रीन होने के बाद भी कंपनी ने इसकी कीमत को कंपटीशन से कम रखा है. ब्रांड का नया टीवी Oath Pro Max सीरीज का हिस्सा है. (Smart TV)

Smart TV

थॉमसन के इस टीवी में आपको 40W के स्पीकर मिलेंगे, जो Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने दो सस्ते टीवी अपनी Alpha सीरीज में लॉन्च किए थे. नया टीवी साल 2023 में कंपनी की प्रमुख लॉन्चिंग में से एक है. (Smart TV)

 

कितनी है कीमत?

 

Thomson का 65-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 43,999 रुपये में आता है. वहीं इस स्क्रीन साइज में दूसरे ब्रांड्स के टीवी 50 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत पर आते हैं. Thomson का नया टीवी 13 अप्रैल से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Smart TV फ्लिपकार्ट की Summer Saving Days सेल का हिस्सा होगा. (Smart TV)

 

Smart TV: कंपनी की मानें तो शुरुआती कस्टमर्स को इस टीवी पर ऑफर मिलेगा. Flipkart सेल का फायदा 17 अप्रैल तक ही मिलेगा. लिस्टिंग के मुताबिक, इस टीवी पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट Yes Bank क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा. (Smart TV)

 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

 

Smart TV: स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नया टीवी 65-inch के IPS डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 4K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन HDR 10+ सपोर्ट, 500 Nits की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आपको फुली बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है. (Smart TV)

 

Smart TV: टीवी 40W के डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर के साथ आता है. इसमें Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TrueSurround का सपोर्ट मिलेगा. स्मार्ट टीवी MT9062 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें Mali G52 GPU दिया गया है. टीवी में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलता है. (Smart TV)

 

कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, USB 2.0 और HDMI पोर्ट दिया गया है. इस पर आपको Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, ZEE5 समेत दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलता है. आपको गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड रिमोट मिलता है. (Smart TV)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दवा के साथ न करें इन चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है दुष्प्रभाव | Health Tips

 


Back to top button