.

Fb पर प्यार : युवती नाव पर Bangladesh से Bangal, फिर पहुंची UP, फर्जी adhar के साथ बन गया passport भी l Onlinebulletin.in

लखनऊ l onlinebulletin.in l onlinebulletin l facebook पर दोस्ती फिर प्यार ने एक युवती को इतनी हिम्मत दे दी कि वह bangladesh से नाव के जरिये india पहुंच गई। kolkata से होते हुए utterpradesh के mau चली आई। पति-पत्नी की तरह रहने और शादी को कानूनी दर्जा देने के लिए पहले fake adhar card बनवाया फिर passport भी बनवा लिया। करीब एक साल बाद मामले की जानकारी police तक पहुंची और युवती के साथ उसके प्रेमी को भी रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

 

bangladesh के तन्गेल की रहने वाली 26 वर्षीय फरजाना खातून जार्जन में नौकरी करती थी। इसी दौरान फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती मऊ के कोपागंज में रहने वाले गुलशन राजभर से हो गई

 

दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और साथ जीने-मरने के लिए शादी का फैसला कर लिया गया। पिछले साल अक्टूबर में युवती अपने देश बांग्लादेश से नाव के जरिये पश्चिम बंगाल आ गई। वहां से बस से कोलकाता आई। कोलकाता में प्रेमी गुलशन पहले से उसका इंतजार कर रहा था

 

युवती को अपने साथ लेकर युवक मऊ स्थित घर आ गया। यहां युवती को अपनी पत्नी बताते हुए सोना राजभर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद दोनों ने विवाह सम्बंधी शपथ पत्र भी फर्जी तरीके से बनवा लिया। एसबीआई में खाता भी खुलवा लिया। विदेश में कहीं नौकरी के लिए युवती का फर्जी पासपोर्ट भी बन गया

 

करीब एक साल बाद दोनों को लेकर पुलिस अधिकारियों तक शिकायत पहुंची। पुलिस ने खुफिया विभाग को मामले की जानकारी के लिए लगाया। इसके बाद मामला खुला तो पुलिस भी चौंक गई। रविवार की शाम दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया

 

पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों कहीं भागने की तैयारी में थे। इसी बीच शहर कोतवाली की पुलिस ने ब्रम्हस्थान मुहल्ले के टैक्सी स्टैंड के पास से दोनों को पकड़ा। उनके पास से भारत का दो फर्जी पासपोर्ट, एक बंग्लादेश का पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फर्जी विवाह सम्बंधी शपथ पत्र बरामद किया गया

 

एसपी के अनुसार भारत में प्रवेश के दौरान भी युवती ने फर्जी कागजात का सहारा लिया था। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी औऱ पासपोर्ट एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

 

 


Back to top button