.

मार्केट में जल्द लॉन्च होगा एमजी का नैनो ! फीचर व कीमत यहाँ जाने | MG Motor EV Comet

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Car manufacturer MG Motor India has revealed the name of its next electric car. Yes, the MG Comet EV is going to be launched in the Indian market soon and its name is inspired by the British airplane used in the 1923 England-Australia MacRobertson Air Race.

 

Online bulletin dot in : कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार के नाम का खुलासा कर दिया है. जी हां, जल्द ही एमजी कॉमेट ईवी इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रही है और इसका नाम वर्ष 1923 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया MacRobertson एयर रेस में इस्तेमाल ब्रिटिश एयरप्लेन से इंस्पायर है.

MG Motor EV Comet

2 डोर वाली यह इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी क्यूट है और इसमें फीचर्स भी अच्छे हैं. एमजी कॉमेट ईवी को CASE (Connected, Autonomous, Shared, Electric) मोबिलिटी के रूप में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. (MG Motor EV Comet)

 

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, “अर्बन मोबिलिटी ऐसे मोड़ पर है, जहां मौजूदा और साथ ही आने वाली दोनों तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए नए युग के समाधान की जरूरत है.” (MG Motor EV Comet)

 

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इंडस्ट्री डिजिटल युग में आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे बड़ी संख्या में इनोवेशन होंगे जो भविष्य की तकनीकों से लेकर अद्वितीय डिजाइनों से लेकर स्वच्छ गतिशीलता और कई अन्य तक हो सकते हैं.चाबा ने कहा, “एमजी में ह म ‘धूमकेतु’ के माध्यम से हम में से प्रत्येक के लिए बेहतर भविष्य के लिए समाधान तैयार करने की दिशा में आवश्यक निर्णायक कदम और ‘विश्वास की छलांग’ लगाने का इरादा रखते हैं.” (MG Motor EV Comet)

 

MG Comet के शानदार फीचर्स

 

फिलहाल एमजी ने इस कार के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कोई बात नहीं की है. इस इलेक्ट्रिक कार को Wuling Air EV के नाम से इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जा चुका है. फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी और भारतीय कंडीशन के हिसाब से इसमें कुछ चेंजेस कर इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. (MG Motor EV Comet)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

गुमराह…

 


Back to top button