.

Mutual Fund Sip Investment Tips : पहली बार म्यूचुअल फंड में SIP में करने जा रहे हैं निवेश, तो यहां जान लें इसकी डिटेल, यह समझ लेना जरूरी है कि रेगुलर और डायरेक्ट में से कौन सा रास्ता आपके लिए सही होगा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Mutual Fund Sip Investment Tips : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you are going to invest in SIP for the first time in mutual funds, then know its details here, it is important to understand that which way out of regular and direct will be right for you.

 

Online bulletin dot in : सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP को निवेश का सबसे अच्छा और प्रभावी तरीका माना जाता है. म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करने से पहले आपके लिए यह समझ लेना जरूरी है कि रेगुलर और डायरेक्ट में से कौन सा रास्ता आपके लिए सही होगा. इसकी वजह यह है कि लंबी अवधि में दोनों प्लान के बीच रिटर्न में अंतर देखने को मिलता है.

Mutual Fund Sip Investment Tips

क्या आप म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करने जा रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि रेगुलर (Regular Plan of Mutual Fund) और डायरेक्ट (Direct Plan of Mutual Fund) में से कौन सा ऑप्शन आपके लिए सही रहेगा। अगर दोनों के बारे में ठीक से जानते हैं तो अच्छी बात है। 

 

जो लोग नहीं जानते उनके लिए यह समझ लेना ठीक रहेगा कि म्यूचुअल फंड्स के रेगुलर प्लान म्यूचुअल फंड इंटरमीडियरीज की तरफ से डिस्ट्रिब्यूट किए जाते हैं। इनमें बैंक, वेल्थ मैनेजर्स, इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट डिस्ट्रिब्यूटर्स शामिल हैं। इन्हें म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों को बेचने पर कमीशन मिलता है।

 

म्यू्चुअल फंड्स हाउस ये कमीशन उन्हें देते हैं। इसके लिए वे इनवेस्टर्स से कुछ एक्सपेंसेज लेते हैं। (Mutual Fund Sip Investment Tips)

 

डिस्ट्रिब्यूटर्स को म्यूचुअल फंड हाउस से कमीशन मिलता है

 

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संगठन ने एसीबीईओ से की बातचीत – गहलोत shikshakon kee samasyaon ko lekar sangathan ne eseebeeeeo se kee baatacheet – gahalot
READ

इस एक्सपेंस में डिस्ट्रिब्यूटर्स का कमीशन, फंड मैनेजर का फंड मैनेजमेंट चार्ज, मार्केटिंग कॉस्ट आदि शामिल होती है। डिस्ट्रिब्यूटर्स निवेश करने में इनवेस्टर्स की मदद भी करते हैं। वे इनवेस्टर्स की जरूरत, रिस्क लेने की क्षमता, उम्र आदि को देखकर सही प्रोडक्ट में निवेश करने की सलाह भी देते हैं।

 

सेबी में रजिस्टर्ड इनवेस्टमें एडवाइजर्स इनवेस्टर्स को एडवायजरी सर्विसेज देते हैं। उनका इंटरेस्ट इनवेस्टर्स के इंटरेस्ट से जुड़ा होता है। इसलिए वे एक तरह से न्यूट्रल होते हैं। उनका किसी म्यूचुअल फंड्स हाउस से टाई-अप नहीं होता है। उन्हें किसी तरह का कमीशन नहीं मिलता है। उनकी सलाह के बाद आप खुद इनवेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको डायरेक्ट प्लान का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है। (Mutual Fund Sip Investment Tips)

 

आपके लिए क्या सही है?

 

अब सवाल है कि रेगुलर और डायरेक्ट प्लान में से कौन आपके लिए बेस्ट है? इस सवाल का जवाब सीधे हां या नहीं में देना मुश्किल है। यह जान लेना जरूरी है कि रेगुलर प्लान में इनवेस्ट करना महंगा है। लेकिन, फायदा यह है कि डिस्ट्रिब्यूटर्स इनवेस्टर्स को निवेश करने में मदद करते हैं।

 

इसलिए अगर इनवेस्टर्स को निवेश करने में मदद की जरूरत है तो उसके लिए रेगुलर प्लान सही रहेगा। कई बार इनवेस्टर्स एकमुश्त इनवेस्ट करना चाहता है। इसके लिए वह ऐसा व्यक्ति चाहता है जो इनवेस्टमेंट अमाउंट लेने से लेकर पेपरवर्क तक की जिम्मेदारी संभाल ले।

 

इनवेस्टर्स को सिर्फ फॉर्म पर साइन करने की जरूरत रहती है। डिस्ट्रिब्यूटर्स इस जरूरत को पूरी करते हैं।

 

RIA का ऑप्शन भी उपलब्ध है

 

Mutual Fund के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर! मार्केट लिंक्‍स डिबेंचर पर नहीं मिलेगा LTCG बेनेफिट | New Tax rule on non-equity mutual funds 2023
READ

अगर इनवेस्टर व्यापक गाइडेंस चाहता है तो उसे रजिस्टर्ड इनवेस्टमें एडवाइजर्स (RIA) के पास जाने की जरूरत है। RIA इनवेस्टर को पूरा समय देता है। इनवेस्टमेंट से पहले उसकी रिस्क प्रोफाइल, निवेश के लक्ष्य, इनकम लेवल आदि के बारे में जानकारी लेता है। वह इनवेस्टर्स की स्थिति को देखते हुए एसेट प्रोफाइल का भी ध्यान रखता है।

 

वह यह भी देखता है कि इनकम टैक्स के लिहाज से इनवेस्टमेंट का प्लान किस तरह बनाना चाहिए। इसके लिए वह इनवेस्टर्स से फीस लेता है। फिर, वह इनवेस्टर्स को डायरेक्ट प्लान में इनवेस्ट करने की सलाह देता है।

 

आप खुद भी कर सकते हैं रिसर्च

 

कुछ लोग RIA की सेवाएं लेने की बजाय खुद यह काम करना पसंद करते हैं। वे रिसर्च वर्क करते हैं। कई तरह की स्कीम के एनालिसिस के बाद अपने लिए सही स्कीम का चुनाव करते हैं। वे अपनी टैक्स प्लानिंग खुद करते हैं। उन्हें एसेट एलोकेशन के बारे में भी पता होता है। ऐसे इनवेस्टर भी डायरेक्ट प्लान के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं।

 

इसलिए म्यूचुअल फंड में SIP करने के लिए आप डिस्ट्रिब्यूटर की मदद ले सकते हैं। RIA की मदद ले सकते हैं। आप चाहें तो खुद स्कीम आदि के बारे में रिसर्च कर डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं।

 

अगर आप खुद रिसर्च वर्क आदि करने में सक्षम हैं तो आपके लिए डायरेक्ट प्लान ठीक है। रेगुलर प्लान के मुकाबले डायरेक्ट प्लान का रिटर्न थोड़ा ज्यादा रहता है। इसकी वजह यह है कि इसका एक्सपेंस कम होता है, क्योंकि इसमें डिस्ट्रिब्यूटर्स का कमीशन शामिल नहीं होता है। (Mutual Fund Sip Investment Tips)

अब Royal Enfield को जाओगे भूल, Kawasaki ला रही है अपनी नई सस्ती धांसू बाइक | Kawasaki W175
READ

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल में 106 पदों पर भर्ती निकली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू, खबर में देखें अप्लाई Link, जल्दी करें कहीं मौका छूट ना जाए | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button