.

भारत की सबसे सुरक्षित SUV का नया वैरिएंट लॉन्च, कंपनी ने डिजाइन और फीचर्स किया बड़ा अपडेट….

नई दिल्ली | [ ऑटो बुलेटिन ] | Skoda Auto on Monday 27 March launched a new variant of its flagship SUV Kushaq in India. The new variant has been named Onyx, which has been launched in the Indian market at a price of 12.39 lakhs (ex-showroom). The compact SUV Skoda Kushaq is offered in around 20 different variants, including Anniversary and Monte Carlo editions. Skoda has said that the Kushaq Onyx will be available in limited numbers only.

 

Online Bulletin Dot In : स्कोडा ऑटो ने सोमवार 27 मार्च को भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी कुशाक का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है। नया वैरिएंट का ओनिक्स (Onyx) रखा गया है, Skoda Kushaq जिसे भारतीय बाजार में 12.39 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

skoda

Skoda Kushaq इस कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कुशाक को लगभग 20 अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एनिवर्सरी और मोंटे कार्लो एडिशन भी शामिल हैं। स्कोडा ने कहा है कि Kushaq Onyx लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध होगी।

 

इस वैरिएंट में क्या बदलाव?

 

स्कोडा कुशाक ओनिक्स (Onyx) एडिशन कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ और कुछ नए फीचर्स के साथ आती है, जो इसे अन्य वैरिएंट्स से अलग बनाती है। सबसे खास बदलाव एसयूवी की तरफ का डेकल है, जो इसे एक स्पोर्टियर अपील देता है। इसके अलावा Kushaq Onyx में DRLs के साथ क्रिस्टलाइन LED हेडलाइट यूनिट्स भी होंगी। Skoda Kushaq इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लाइट, रियर डिफॉगर और एसयूवी के दोनों कॉर्नर पर ओनिक्स बैजिंग भी मिलती है। इसके इंटीरियर की बात करें तो अंदर की तरफ कार में न्यू व्हील कवर, लेदर सीट्स, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।

 

इंजन पावरट्रेन

 

Skoda Kushaq Onyx के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Skoda Kushaq इंजन को केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश किया जाएगा।

 

सेफ्टी फीचर्स

 

स्कोडा कुशक भारत में निर्मित सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। इसने पिछले साल ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। सेफ्टी के लिहाज से Kushaq Onyx में डुअल फ्रंट एयरबैग, TPMS, ESC के अलावा अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए जाएंगे।

 

स्कोडा कुशाक एसयूवी की कीमतें

 

स्कोडा कुशाक एसयूवी की कीमतें भारत में 11.29 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और टॉप-स्पेक मोंटे कार्लो वैरिएंट के लिए 19.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Volkswagen Taigun, Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देती है। Skoda Kushaq

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. Skoda Kushaq

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ये कारें समेटने वाली हैं अपना बोरिया-बिस्तर, स्टॉक क्लियर करने मिल रहा बिग डिस्काउंट, बदल जाएंगी कई चीजें …


Back to top button