.

कपूरथला गुरुद्वारे में बेअदबी के संकेत नहीं, ‘लिंचिंग’ पर ऐक्शन ले सकती है पुलिस l ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली l ऑनलाइन बुलेटिन l पंजाब के कपूरथला गुरुद्वारे की घटना में पुलिस को बेअदबी के संकेत नहीं मिले हैं। जालंधर रेंज के आईजी ने रविवार शाम को बताया कि गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के कोई संकेत नहीं मिले हैं। प्रबंधकों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी युवक ने जो जैकेट पहनी हुई थी वह उनके सेवादारों की थी। शायद वह जैकेट चोरी करके ले जा रहा था। पुलिस इस मामले में केस दर्ज मारे गए व्यक्ति की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह हत्या प्रतीत होगी तो उसके अनुसार केस दर्ज किया जाएगा।

 

आईजी ने कहा कि मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस ने संयम बरती। जो लोग ऐसा करने में कामयाब रहें, उनकी संख्या पुलिस ज्यादा थी। स्वर्ण मंदिर में हुई घटना के बाद लोगों में भावुकता का माहौल बन गया था। वहीं, पंजाब में कपूरथला के वरष्ठि पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमलप्रीत सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा में बेअदबी के आरोप में मारा गया युवक बेअदबी नहीं बल्कि चोरी करने की नीयत से आया था। उन्होंने कहा कि युवक की हत्या करने के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

 

 

एसएसपी ने कहा कि अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि युवक गुरुद्वारे में चोरी करने आया था। उन्होंने कहा कि निमाजपुर मोड़ पर बने गुरुद्वारे के प्रबंध ने बताया कि गुरूद्वारे में अन्य राज्यों के दो सेवादार भी रखे गए हैं।

 

चोरी करने के लिए आया युवक भी प्रवासी ही दिखाई दे रहा था। उन्होंने सेवादारों के सहयोग से युवक को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। खख ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की और पाया कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी।

 

उन्होंने प्रबंधकों से दोबारा पूछताछ की तो बताया गया कि आरोपी युवक ने जो जैकेट पहनी हुई थी वह उनके सेवादारों की थी। शायद वह जैकेट चोरी करके ले जा रहा था।

 

उन्होने कहा कि लोगों को समझाने के बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले ही वीडियो वायरल कर दिया जिसकी वजह से वहां भारी भीड़ इकटठी हो गई। पुलिस सोशल वीडियों और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


Back to top button