.

अब आधी कीमत में खरीदें बिलकुल नई महिंद्रा स्कार्पियो | Second Hand Mahindra Scorpio

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Mahindra’s gift Scorpio, now cheap price and specialty in new avatar will surprise you. Mahindra Scorpio has a distinct fan base. Many people buy Scorpio just to show off the swag. Many people are a fan of the road presence and driving capabilities of the Mahindra Scorpio. So at the same time different people have their own different reasons for liking it.

 

Online bulletin dot in : महिंद्रा का तोहफा स्कार्पियो अब सस्ते कीमत और नए अवतार में खासियत जान हो जाएंगे हैरान। महिंद्रा स्कार्पियो का एक अलग फैन बेस है. बहुत से लोग स्कॉर्पियो को सिर्फ स्वैग दिखाने के लिए ही खरीदते हैं. तमाम लोग महिंद्रा स्कार्पियो की रोड प्रिजेंस और ड्राइविंग कैपेबिलिटीज के फैन हैं. तो वहीं अलग-अलग लोगों के पास इसे पसंद करने के अपने अलग-अलग कारण हैं. (Second Hand Mahindra Scorpio)

Second Hand Mahindra Scorpio

ऐसे में अगर आप कोई नई महिंद्रा स्कार्पियो कार अफोर्ड नहीं कर सकते हैं लेकिन पुरानी स्कॉर्पियो खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी महिंद्रा स्कार्पियो कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

 

अगर आप पुरानी स्कॉर्पियो खरीदेंगे तो आपको इसका रोड टैक्स भी भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले से ही भरा हुआ होगा. इसके साथ ही, जैसे नई कार की नंबर प्लेट आने के लिए इंतजार करना होता है, वह भी इसके साथ नहीं करना होगा. (Second Hand Mahindra Scorpio)

 

यहां लिस्टेड Mahindra Scorpio (2015) S8 के लिए 8.10 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार लखनऊ में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 82155 KM चली हुई है और इसमें डीजल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है.

दारोगा भर्ती परीक्षा: 2 घंटे का पेपर मिनटों में किया हल; 4 गिरफ्तार daaroga bhartee pareeksha: 2 ghante ka pepar minaton mein kiya hal; 4 giraphtaar
READ

 

यहां लिस्टेड MMahindra Scorpio (2016) S10 के लिए 8.10 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार मेरठ में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 65800 KM चली हुई है और इसमें डीजल इंजन है. (Second Hand Mahindra Scorpio)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत राज्यों में 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली भर्ती, 63,200 रुपये सैलरी | Post Office 2023

 

Related Articles

Back to top button