.

अब गाय-भैंस भी खायेंगी चॉकलेट! ज्यादा दूध देंगी गाय-भैंस | Chocolate for Animals

Chocolate for Animals : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | There are many types of chocolate available in the market, and along with children, other people also like to eat it. In such a situation, if you come to know that even cows and buffaloes eat chocolate, then you will be surprised. Actually, a few years ago, scientists of the Indian Veterinary Research Institute, Bareilly, made a chocolate. The special thing about this chocolate was that by feeding it to cows and buffaloes, their capacity to produce milk increases. This chocolate is full of many nutrients. Only ruminant animals can eat this chocolate.

 

Online bulletin dot in : मार्केट में कई तरह की चॉकलेट उपलब्ध है, और बच्चो के साथ-साथ बाकी लोग भी इसे खाना काफी पसंद करते है. ऐसे में अगर आपको पता चले कि गाय-भैंस भी चॉकलेट खाती हैं तो आप हैरान रह जाएंगे.

Chocolate for Animals

दरअसल, कुछ सालों पहले भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के वैज्ञानिकों ने एक चॉकलेट बनाई थी. इस चॉकलेट की खास बात ये थी कि इसे गाय और भैंस को खिलाने से उनके अंदर दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है. ये चॉकलेट कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर है. इस चॉकलेट को जुगाली करने वाले पशु ही खा सकते है. (Chocolate for Animals)

 

पशुओं के स्वास्थ्य के साथ होता है खिलवाड़

 

कई बार दुधारू पशु बीमार पड़ने या फिर किसी तरह की पोषक तत्वों की कमी के चलते दूध देना कम कर देते हैं. पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालक ऊटपटांग तरीकों की मदद लेता है. इस दौरान वह पशुओं के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर जाता है. कई बार ज्यादा दुग्ध उत्पादन की चाहत में वह पशुओं को ऐसे इंजेक्शन भी देता है, जो प्रतिबंधित है और उनके मवेशियों के लिए काफी हानिकारक है. इस स्थिति में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के द्वारा बनाई गई इस यूएमएमबी चॉकलेट पशुओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. (Chocolate for Animals)

 

जितना बेहतर डाइजेशन उतना ज्यादा दुग्ध उत्पादन

 

डॉ आनंद सिंह, पशुपालन वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र-2, सीतापुर कहते हैं कि यूएमएमबी पशु चॉकलेट गाय-भैंसों को देने से उन्हें काफी भूख लगती है. भूख लगने से वह ज्यादा भोजन खाने और उसे पचाने में सक्षम होते हैं. बढ़िया आहार और पशुओं का डाइजेशन सिस्टम सही होने पर उनमें दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ती है. (Chocolate for Animals)

 

इस चॉकलेट को बनाने के इन तरीकों का होता है इस्तेमाल

 

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली की मानें तो इस चॉकलेट को बनाने के लिए इसमें चोकर, सरसों की खल, यूरिया, कैल्शियम, मैग्निशियम, जिंक, कॉपर, नमक आदि का इस्तेमाल होता है. इसे पशुओं के पोषक तत्व की पूर्ति होती है. (Chocolate for Animals)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रेलवे के साथ मिलकर आज ही शुरू कर दें ये काम, हर महीने होगी बम्पर कमाई | IRCTC Agent

 


Back to top button