.

अब बिना पैसा दिये Showroom से घर लेकर जायें Honda CB Shine

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | CB Shine is one of the popular 125 cc motorcycle from Honda. In January, the Honda Shine was one of the best selling motorcycles in the Indian market. It was at the second position after Splendor. The motorcycle is powered by a 124 cc single cylinder air-cooled motor that generates 10.59 Bhp power and 11 Nm torque. A 5 speed gear box is given in the motorcycle.

 

Online bulletin dot in: होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी नई बाइक, होंडा सीबी 125 शाइन एसपी को भारत में लॉन्च कर दिया है। सीबी शाइन होंडा की पॉपुलर 125 सीसी की मोटरसाइकिल है. जनवरी में होंडा शाइन इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रही थी. स्पलेंडर के बाद ये दूसरे पायदान पर रही थी. मोटरसाइकिल में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड मोटर लगा है जो 10.59 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है. (Honda CB Shine)

Honda CB Shine

अगर आप इस बाइक को शोरूम से खरीदते हैं, तो आपको कम से कम ₹90,000 खर्च करने होंगे. हालांकि आप इसे सिर्फ ₹30,000 में खरीद सकते हैं. दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अपनी पुरानी होंडा सीबी शाइन बाइक को बेच रहे हैं. इनमें से कुछ बाइक्स ऐसी भी हैं जो अभी ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुई. हम आपके लिए होंडा सीबी शाइन के कुछ ऐसे ही विकल्प लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये है. हमने इन्हें OLX पर देखा है और यह सभी बाइक्स दिल्ली की हैं. (Honda CB Shine)

 

1. पहली Honda Shine साल 2015 मॉडल की है. अभी तक यह सिर्फ 28,000 km चली है. बाइक के लिए 30 हजार रुपये की डिमांड की गई है. इसकी लोकेशन Dwarka Sector 2 है. ऑनर का दावा है कि बाइक के दोनों टायर नए हैं. इसमें 55KM प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. (Honda CB Shine)

 

2. दूसरी बाइक भी साल 2015 मॉडल की है, जो यह सिर्फ 126,500 km चली है. बाइक के लिए 30 हजार रुपये की डिमांड की गई है. इसकी लोकेशन Pratap Vihar, Delhi है.

 

3. तीसरी Honda Shine अभी तक सिर्फ 45 हजार KM चल चुकी है. ऑनर का दावा है कि बाइक के इंजन में कोई समस्या नहीं है. इसमें 55 से 60kmpl का माइलेज मिलने वाला है. (Honda CB Shine)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मोदी सरकार ने दी लोगों को बड़ी सौगात! इन स्कीम से जनता को मिल रहा फायदा | Modi Government

 


Back to top button