.

ये स्कीम अब झट से आपके पैसे को कर देगा दोगुना, सिर्फ 5 लाख करें निवेश | Post Office Scheme

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Post Office Scheme keeps on bringing new schemes for its customers. In such a situation, the small savings schemes of the post office are popular schemes for safe and guaranteed returns. One of these schemes is National Savings Certificate (NSC). The specialty of this post office small savings schemes is that there is no maximum investment limit.

 

Online bulletin dot in : पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम लाता रहता है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्की‍म्स सेफ और गारंटीड रिटर्न के लिए पॉपुलर स्कीम्स हैं. इनमें एक स्कीम नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) है. पोस्ट ऑफिस की इस स्माल सेविंग्‍स स्कीम्स की खासियत यह है कि इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है.

Post Office Scheme

वहीं, इसमें मल्टीपल अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्से डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. (Post Office Scheme)

 

NSC: ब्याज दर और मैच्योरिटी

 

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में 1 जनवरी 2023 से सालाना 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसे ब्याज की कम्पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है लेकिन इसका भुगतान मेच्योरिटी पर ही होता है. इस स्कीम का मैच्योपरिटी 5 साल का है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप 1000 रुपये से NSC में निवेश करते हैं तो अगले 5 साल बाद आपको 1403 रुपये मिलेंगे. (Post Office Scheme)

 

5 लाख जमा पर 2 लाख सिर्फ ब्याज

 

NSC कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्कीम में अगर एकमुश्त 5 लाख रुपये जमा किया जाए, तो 5 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल 7,01,276 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 2,01,276 रुपये की इनकम होगी. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश किसी भी पोस्टग ऑफिस, जहां पर सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की सुविधा उपलब्ध हो, वहां से कर सकते हैं. (Post Office Scheme)

 

NSC अकाउंट देशभर में पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. कोई भी बालिग अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें ज्वााइंट अकाउंट के अलावा 10 साल के ज्याेदा उम्र के बच्चों के माता-पिता या कानूनी गार्जियन सर्टिफिकेट खरीद सकता है. NSC में मिनिमम 1000 रुपये का निवेश करना है. उसके बाद 100 के मल्टीपल में सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. इसमें नि‍वेश करने की कोई सीमा नहीं है. एनएससी में 5 साल के पहले विड्रॉल नहीं कर सकते हैं. कुछ विशेष परिस्थितियों में ही छूट है. (Post Office Scheme)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

नया टीवी खरीदने से पहले जानें QLED और LED टीवी में से कौनसी स्क्रीन है सबसे शानदार | QLED Vs LED Difference

 

 


Back to top button