.

आ गया Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! फीचर भी कामाल के | Ola S1 Electric Scooter

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Electric vehicle company Ola Electric has launched 2 new variants of S1 electric scooter in the Indian market. In this, the company has introduced Ola S1 and Ola S1 Air. The new entry-level Ola S1 Electric Scooter gets a 2kWh battery pack. The price of this electric scooter in the country is Rs 99,999.

 

Online bulletin dot in: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. इसमें कंपनी ने Ola S1 और Ola S1 Air को पेश किया है. नए एंट्री-लेवल Ola S1 Electric Scooter में 2kWh का बैटरी पैक मिलता है. देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये है.

Ola S1 Electric Scooter

इसमें एक ही चार्ज पर 91 किमी की रेंज के साथ समान 8.5 kW मोटर है. नए Ola S1 Electric Scooter की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी. बैटरी छोटी होने के कारण होम चार्जर से बैटरी चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा. ओला एस 1 एयर की 84,999 रुपये कीमत है. वहीं, ओला एस1 प्रो की कीमत 1,27,999 रुपये है. (Ola S1 Electric Scooter)

 

जान लीजिए रेंज

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (OLA S1 Air) की रेंज तीनों वेरिएंट में अलग-अलग है. बैटरी क्षमता के हिसाब से 2kw वेरिएंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर, 3kw बैटरी क्षमता वाला स्कूटर 125 किलोमीटर और 4kw बैटरी क्षमता वाला वेरिएंट 165 किलोमीटर तक का सफर तय करता है. ओला एस1 एयर में मोटर का पावर 4.5 kw है. पेश किए गए इन स्कूटर को आप महज 999 रुपये में रिजर्व करा सकते हैं. (Ola S1 Electric Scooter)

 

डिजाइन और स्पेस

 

ओला एस1 एयर स्कूटर में सीट के नीचे काफी स्पेस है. आप दो हेलमेट आराम से रख सकते हैं. इसमें 34 लीटर बूट स्पेस है. फ्लैटबोर्ड डिजाइन वाले इस स्कूटर में आपको डुअल टोन बॉडी का भी ऑप्शन मिलता है.2kw बैटरी क्षमता वाले स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम, 3kw बैटरी क्षमता वाले का 103 किलोग्राम और 4kw बैटरी क्षमता वाले का वजन 107 किलोग्राम है. इसके अलावा स्कूटर में रीयर ट्विन सस्पेंसन, फ्रंट टेलीस्कोप फोर्क और वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी और फीचर्स मौजूद हैं. स्कूटर (OLA S1 Air) में 10W पावर स्पीकर लगा है. (Ola S1 Electric Scooter)

 

कलर ऑप्शन्स

 

लेटेस्ट एस1 वेरिएंट 11 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा – Gerua,, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सलीन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट. S1 प्रो और S1 3kWh की तुलना में स्कूटर S1 पोर्टफोलियो में सबसे लाइट वेट यानी 115 किलोग्राम है. (Ola S1 Electric Scooter)

 

जबरदस्त डिजिटल एक्सपीरियंस भी कराता है

 

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA S1 Air) में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, 2.2 गीगाहर्ट्ज 8 कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम,ब्लुटूथ, LTE-WiFi कनेक्टिविटी और जीपीएस मौजूद है जो आपकी राइडिंग और डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहद खास बना सकता है. स्कूटर को Ola Electric app के जरिये स्मार्टफोन से कस्टमाइज किया जा सकता है. कंपनी (OLA electric) ने स्कूटर को पांच रगों में खरीदने का ऑप्शन दिया है. (Ola S1 Electric Scooter)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

PF पर ब्याज का पैसा? फटाफट ऐसे करें पता | EPFO PF Interest Payment


Back to top button