.

जहरीली शराब से बिहार में हाहाकार, अब तक 65 मौतें, चौकीदार की भी जान गई, 20 से ज्यादा लोगों को लिया गया हिरासत में | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

छपरा सीवान | [बिहार बुलेटिन] | बिहार में 5 दिनों के भीतर 65 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है। अभी कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सीवान में ब्रह्मस्थान के चौकीदार की भी शराब से मौत हुई है। इसके अलावा सारण जिले के इसुआपुर के चौकीदार का बेटा भी मारा गया है।

 

बिहार में गरीबों पर जहरीली शराब कहर बनकर टूटी है। छपरा में शुक्रवार दोपहर तक कुल 60 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई है। पड़ोसी जिले सीवान में भी अब जहरीली शराब का कहर शुरू हो गया है, इस जिले में 5 लोगों की जान जाने की खबर है।

 

खबर है कि शराबकांड के पीड़ित परिवारों पर दबाव बनाया जा रहा है। शवों को जलाने और पीड़ितों को डरा-धमकाकर मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। जहरीली शराबकांड की जांच के लिए गठित एसआई ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

छपरा में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग बीमार होकर घर में ही पड़े हैं, डर के मारे वे अस्पताल में इलाज कराने नहीं पहुंच रहे हैं। प्रशासन की सर्वे टीम प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर पीड़ितों की पहचान कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटी है।

 

छपरा में 60 मौतें, सीवान में 5 की जान गई

 

छपरा के इसुआपुर, अमनौर, मशरक और मढौरा में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या गुरुवार को 60 पहुंच गई। वहीं, सीवान जिले में भी शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हुई। इनमें से 3 लगोों की आज सुबह ही जान गई है।

आर्यन खान के बेल में देरी पर छगन भुजबल बोले- शाहरुख खान के भाजपा में शामिल होते ही ड्रग्स बन जाएंगे चीनी पाउडर | Onlinebulletin
READ

 

एक शख्स की लाश बरामद की गई है, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है। 2 अन्य शहवों को घर से लाया जा रहा है। अन्य 2 लोगों की बुधवार को ही जान चली गई थी, मगर परिजन ने चुपचाप उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

 

ये भी पढ़ें:

पाक दूतावास के बाहर भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया था निजी हमला | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button