.

पंजाब आ जाइए, सरदार खून की आखिरी बूंद तक हिफाजत करेंगे, संगीतकार रब्बी शेरगिल panjaab aa jaie, saradaar khoon kee aakhiree boond tak hiphaajat karenge, sangeetakaar rabbee sheragil

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई के बाद पूरे भारत में बहस छिड़ी हुई है। वहीं मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। इन दोषियों को गुजरात भाजपा सरकार ने संविधान प्रदत्त अधिकार के तहत रिहा किया है। अब संगीतकार रब्बी शेरगिल ने बिलकिस बानो को संदेश दिया है कि अगर वह असुरक्षित महसूस करती हैं तो पंजाब आ जाएं। उन्होंने कहा, हम अपने खून की आखिरी बूंद रहने तक आपकी रक्षा करेंगे। बता दें कि बिलकिस को लेकर रब्बी शेरगिल ने गाना गाया था जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

 

न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, सरदार आपकी हिफाजत करेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से उनको गले लगाकर उनको बताना चाहता हूं कि आपका दर्द हमारा दर्द है। आप अकेली नहीं हैं। शेरगिल ने कहा, मेरा सभी को संदेश है कि न्याय की ओर ध्यान देना शुरू कीजिए। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारा समाज खोखला हो जाएगा। हमारे समाज में हीरो नहीं हैं। हमारी अगली पीढ़ी बस सब कुछ छोड़ देना चाहती है।

 

उन्होंने कहा, देश में नैतिकता की कमी है। नेतृत्व की कमी है। हमारी पीढ़ी और मीडियो को इसके लिए आगे आना होगा। बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर भाजपा सरकार ने गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के गैंगरेप और परिवार की हत्या के दोषियों को रिहा कर दिया। उन सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वे गोधरा जेल में बंद थे।

 

भाजपा सरकार के इस कदम की देशभर में कड़ी आलोचना की जा रही है। 2008 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद दोषियों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की। हाई कोर्ट ने भी इस सजा को बरकरार रखा।

 

बिलकिस बानो रेप केस के 11 दोषियों की रिहाई पर विपक्ष भाजपा सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कहा, एक तरफ भाजपा महिला सम्मान का दावा करती है तो दूसरी तरफ देश की एक बेटी के साथ हुए अन्याय का सबूत मांग रही है। मोदी जी खामोश खड़े हैं और देश देख रहा है।

 

बता दें कि 2002 में 3 मार्च को गुजरात दंगों के दौरान दाहोद जिले के रंधिकपुर गांव में भीड़ ने बिलकिस बानो के परिवार पर हमला कर दिया था। इसमें बिलकिस के साथ गैंगरेप किया गया और उनके परिवार की हत्या कर दी गई।

 

 

 

 

Come to Punjab, Sardar will protect you till the last drop of blood: Musician Rabbi Shergill

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | After the release of 11 convicts of the Bilkis Bano gang rape, there has been a debate across India. At the same time, the Human Rights Commission has also taken cognizance in this matter. These convicts have been released by the Gujarat BJP government under the constitutional right. Now music composer Rabbi Shergill has sent a message to Bilkis Bano to come to Punjab if she feels insecure. We will protect you till the last drop of our blood is there, he said. Let us tell you that Rabbi Shergill sang a song about Bilkis, which shook the whole country.

 

During a program of the news channel, he said, Sardar will protect you. I personally want to hug them and tell them that your pain is our pain. You are not alone. Shergill said, my message to everyone is to start paying attention to justice. If we do not do this then our society will be hollow. There are no heroes in our society. Our next generation just wants to drop everything.

 

There is a lack of morality in the country, he said. Leadership is lacking. Our generation and media have to come forward for this. Let us inform that on the completion of 75 years of independence, the BJP government released the culprits of the gang rape and family murder of Bilkis Bano during the Gujarat riots. All those convicts were sentenced to life imprisonment and were lodged in Godhra Jail.

 

This move of the BJP government is being strongly criticized across the country. In 2008, a special CBI court sentenced him to life imprisonment. After this the convicts appealed in the Bombay High Court. The High Court also upheld this sentence.

 

The opposition is besieging the BJP government over the release of 11 convicts in the Bilkis Bano rape case. Congress tweeted from its official handle and said, “On one hand BJP claims women’s honor and on the other hand it is asking for proof of injustice done to a daughter of the country.” Modi ji is standing silent and the country is watching.

 

Let us tell you that during the Gujarat riots on 3 March 2002, a mob attacked the family of Bilkis Bano in Randhikpur village of Dahod district. In this, Bilkis was gang-raped and his family murdered.

 

 

बिलकिस बानो केस में सजा सुनाने वाले जज ने सरकार के फैसले पर खड़े किए सवाल bilakis baano kes mein saja sunaane vaale jaj ne sarakaar ke phaisale par khade kie savaal

 

 


Back to top button