.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु व केरल दौरे पर आज, सेना को सौपेंगे ‘अर्जुन टैंक’ और कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ | newsforum

नई दिल्ली | आज 14 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात को तमिलनाडु व केरल दौरे पर हैं। वे आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे, जहां वो कई अलग योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री यहां अर्जुन टैंक (मार्क-1ए) को सेना को सौंपेंगे। ये स्वदेश विकसित अर्जुन टैंक होगा। इसके साथ ही वे कोच्चि में भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री आज चेन्नई में चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही केरल में एक पेट्रोकेमिकल परिसर का भी शुभारंभ करेंगे।

तमिलनाडु और केरल में आने वाले अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

 

पीएम मोदी ने भी अपने इसे दौरे को लेकर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने शनिवार रात ट्वीट करते हुए लिखा, ”कल, 14 फरवरी चेन्नई (तमिलनाडु) और कोच्चि (केरल) में होगी। कई विकास कार्य शुरू किए जाएंगे, जो आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने की गति को बढ़ाएंगे। परियोजनाएं हमारे नागरिकों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग (Ease of Living)’ को बढ़ावा देंगी।

 

चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना को पूरा करने में 3,770 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह उत्तरी चेन्नई को हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन को जोड़ने का काम करेगी। पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी आज चेन्नई समुद्र तट और अट्टीपट्टू के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

 

पीएम नरेंद्र मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु में चुनावी दौरा कर चुके हैं। उस दौरान अमित शाह का चेन्नई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी किया गया था। अमित शाह ने वहां ये ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के नेतृत्व में उनका गठबंधन तमिलनाडु में सरकार बनाने जा रही है।

 

विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी तमिलनाडु दो बार दौरा कर चुके हैं। उस दौरान राहुल गांधी ने तमिल संस्कृति का मुद्दा उठाया था। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी का ये दौरा राजनीतिक नहीं है।


Back to top button