.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन….100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Prime Minister Narendra Modi’s mother passed away….She breathed her last at the age of 100. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन हो गया। आज सुबह 3.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं।

 

बुधवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज प्रधानमंत्री का कोलकाता में कार्यक्रम था।

 

अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था, प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है। अब अचानक यह खबर आई कि प्रधानमंत्री मोदी की मां नहीं रही।

ये भी पढ़ें:

धम्मपद गाथा- जागने वाले को रात लंबी लगती है. थके हुए के लिए यात्रा लंबी हो जाती है. ऐसे ही अज्ञानी के लिए संसार भवचक्र लंबा होता है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर बिगड़े हालात, 'गोलीबाज' सोनू शेख की पत्नी से पूछताछ पर पत्थरबाजी | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Related Articles

Back to top button