.

राहुल गांधी चीन के इतने करीब हैं कि उन्हें पता है अब क्या होने वाला; बीजेपी का पलटवार | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भाजपा पर चीन को लेकर चीजों को छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए।’

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर को नसीहत दिए जाने पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल के नाना जी ने तो चीन के हाथों भारत का 37,000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37,000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया। उसके बाद राहुल को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है, ये उन्हें पता है।’

 

RGF को चीन से 135 करोड़ का मिला चंदा’

 

राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से 135 करोड़ रुपये का चंदा मिला। दरअसल, केंद्र सरकार ने बीते मंगलवार को लोकसभा को बताया था कि राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ ही इन्हें फिर से लाइसेंस जारी करने का कोई विचार नहीं है। यह कार्रवाई पंजीकरण की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण विदेशी अभिदाय विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत हुई है।

Government Jobs 2023: इस हफ्ते UPSC से राजस्थान टीचर के पदों पर चल रही है आवेदन की प्रक्रिया, हम यहां आपकी मदद के लिए कई सरकारी संस्थानों की लिस्ट लेकर आएं हैं, देखें- सरकारी नौकरियों की लिस्ट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

हिंदुस्तान की सरकार सो रही: राहुल गांधी

 

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया के मुखातिब हो रहे थे। चीन को लेकर राहुल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर में चीन और भारतीय सेना के बीच ताजा झड़प देखने को मिली है।

 

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं 2-3 सालों से कह रहा हूं कि चीन का खतरा साफ है। सरकार इस खतरे को छिपाने की कोशिश कर रही है। चीन की लद्दाख और अरुणाचल की तरफ पूरी तैयारी चल रही है। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। केंद्र सरकार सुनना नहीं चाहती है। उनकी तैयारी चल रही है और यह तैयारी युद्ध की है।’

 

राहुल गांधी ने कहा कि चीन के हथियारों का पैटर्न देख लें तो चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। मैंने तीन-चार बार बोला है कि सावधान रहना चाहिए और जो हो रहा है, उसको समझना चाहिए।

 

उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार इवेंट-आधारित काम करती है। यह रणनीतिक तौर पर काम नहीं करती है। वे एक इवेंट यहां करते हैं, और दूसरा इवेंट वहां करते हैं। लेकिन एक इवेंट-आधारित दृष्टिकोण भू-रणनीति में काम नहीं आता है, इसके लिए ताकत की जरूरत होती है।’

 

तवांग में 9 दिसंबर को हुई थी झड़प

 

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट एक स्थान पर 9 दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए। पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच गत शुक्रवार को इस संवेदनशील सेक्टर (तवांग) में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई।

CG JOB 2023 : नौकरी पाने का सुनहरा मौका... सैलरी 30 हजार तक... 495 पदों पर की जाएगी भर्ती...8वीं से स्नातक एवं बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण आवेदक करें अप्लाई | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

ये भी पढ़ें:

80 महीने में शराबबंदी से बिहार को क्या मिला, नीतीश को कितना फायदा ? क्या नुकसान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button