School Admission Rule : केंद्र सरकार ने स्कूल में दाखिले का बदला नियम ! जानें एडमिशन से जुड़े अहम बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए ये निर्देश | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

School Admission Rule : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The central government has changed the rules of admission in schools. Know the important changes related to admission, the Ministry of Education has issued these instructions to the states.
Online bulletin dot in : केंद्र सरकार ने स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया के लिए बच्चों की उम्र तय कर दी है। नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को नया आदेश दे दिया है।
पूर्व के नियमों के तहत पहली कक्षा में दाखिले के लिए पांच साल की उम्र पूरी करना ही पर्याप्त माना जाता था। जबकि नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों आदि में छह साल की उम्र के प्रावधान का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में मूलभूत चरण चरण में बच्चों की शिक्षा को मजबूत बनाने की सिफारिश करती है। इसमें सभी बच्चों (3 से 8 वर्ष के बीच) के लिए पांच वर्ष सीखने के अवसर शामिल हैं। (School Admission Rule)
शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण पाठॺक्रम तैयार करें राज्य
शिक्षा मंत्रालय ने राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे अपने यहां शिक्षकों के लिए प्री-स्कूल शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (डीपीएसई) पाठ्यक्रम तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण दें।
साथ ही कहा गया है कि इस पाठ्यक्रम को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा डिजाइन किया जाना चाहिए। (School Admission Rule)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।