.

shraddha murder case: तिहाड़ में भी चैन से सोया आफताब अमीन पूनावाला, अलर्ट मोड पर जेल प्रशासन, बरती जा रहीं ये सावधानियां | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | shraddha murder case: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में शनिवार शाम को तिहाड़ जेल भेज दिया था। जेल में आफताब अमीन पूनावाला की पहली रात बिल्कुल आराम से बेफिक्र अंदाज में कटी। जेल सूत्रों की मानें तो आफताब अमीन पूनावाला चैन से सोता रहा। जैसे वह पुलिस हिरासत में थाने में आराम से सोता था। जैसे वह थाने में पुलिसकर्मियों से अंग्रेजी बोलता था, वैसे ही वह तिहाड़ में भी अंग्रेजी झाड़ रहा है।

 

आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ की जेल संख्या-4 के बैरक नंबर 15 में रखा गया है। उसकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सभी एहतियाती इंतजाम किए हुए हैं।

 

सबसे सेफ मानी जाती है 15 नंबर बैरक

 

अन्य बैरक के मुकाबले 15 नंबर बैरक सबसे सेफ मानी जाती है। आफताब अमीन पूनावाला को जेल में अन्य कैदियों से अलग रखा गया है। इसकी निगरानी के लिए 24 घंटे 3 जेलकर्मी का एक स्टाफ हर समय सेल में मौजूद है। हालांकि सभी जेलों और बैरक में सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जेलकर्मी सीसीटीवी के अलावा भी गश्त कर रहा है।

 

आफताब अमीन पूनावाला को खाना देने से पहले भी उसकी जांच की रही है, ताकि आफताब अमीन पूनावाला कोई गड़बड़ न कर सके।

 

मैनुवल के हिसाब से मिला खाना

 

आफताब अमीन पूनावाला ने तिहाड़ जेल के मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला सादा खाना खाया। उसने पूरी रात कंबल ओढ़कर इत्मीनान से नींद ली। सुबह नश्ते के समय जेलर उसे जेल परिसर में लेकर गया। नाश्ते के बाद उसे वापस उसके सेल में छोड़ दिया गया। उसके खाने-पीने के इंतजाम को लेकर पूछने पर तिहाड़ प्रशासन ने बोला कि मैनुअल के मुताबिक खाना देने का प्रावधान है।

 

नहीं लगा, आफताब को कोई पछतावा है

 

चूंकि जेल में लाने के बाद सुरक्षा को लेकर उस पर पूरी पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान उसके चेहरे पर किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं दिखा। न ही उसे देखकर लगा कि उसे किसी भी तरह का पछतावा है। जेल आने के बाद आफताब अमीन पूनावाला चुपचाप था। कुछ पूछने पर वह सिर्फ अंग्रेजी में ही बात कर रहा था।

 

हालांकि, बाद में जेल वार्डन ने आफताब अमीन पूनावाला को बाकी कैदियों से अलग रहने को कहा तो वह एकदम से चुप हो गया। उसे शनिवार शाम करीब 6 बजे तिहाड़ जेल लाया गया था।

 

ये भी पढ़ें:

नोटबंदी और GST से सरकार ने छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया, इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने BJP पर जमकर बोला हमला | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button