.

आफताब को छोड़ना चाहती थी श्रद्धा वालकर: आफताब अमीन पूनावाला को लगा किसी और के साथ चली जाएगी, इसीलिए हत्या कर दी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | आफताब अमीन पूनावाला का मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया। रोहिणी FSL के बाहर BSF तैनात की गई थी, क्योंकि सोमवार शाम पूछताछ के बाद यहां आफताब अमीन पूनावाला पर हमला करने की कोशिश की गई थी। अब 1 दिसंबर को आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस को कोर्ट से इसकी मंजूरी मिल गई है।

 

श्रद्धा वालकर अपने लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला अमीन पूनावाला की मारपीट से परेशान थी। उसे छोड़ना चाहती थी। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 3-4 मई को आफताब अमीन पूनावाला अमीन पूनावाला और श्रद्धा वालकर ने अलग रहने का फैसला किया था। यह बात आफताब अमीन पूनावाला को रास नहीं आई। उसे लगता था कि श्रद्धा वालकर किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी। इसके बाद आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर का मर्डर कर उसके टुकड़े कर दिए।

 

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आज के अपडेट्स

 

स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस सागरप्रीत हुड्डा ने दिल्ली कोर्ट से 1 दिसंबर को आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट करवाने की अपील की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल में होगा।

 

सोमवार को आफताब अमीन पूनावाला पर हमले के बाद लैब के बाहर BSF तैनात की गई है। हमले के 2 आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी पर जेल भेज दिया गया है।

 

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर को जॉब दिलाने वाले जिमेश नांबियार का बयान दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा वालकर के पिता ने भी अपना बयान दर्ज करवाया है।

त्योहारों के सीजन में भाव आसमान पर, सब्जियों से लेकर सरसों का तेल तक सबकुछ हुआ महंगा | Onlinebulletin
READ

 

पूछताछ के दौरान बेहद कॉन्फिडेंट है आफताब

 

पुलिस सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि पूछताछ के दौरान आफताब अमीन पूनावाला बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है। जब उससे पूछताछ की जाती है, तो वह बहुत तेजी से और रिलेक्स होकर जवाब दे रहा है। इससे लगता है कि वह पहले से सोचे-समझे जवाब देता है।

 

पुलिस को शक यह भी है कि जब सितंबर-अक्टूबर में आफताब अमीन पूनावाला को मुम्बई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक़्त श्र्द्धा के कुछ बॉडीपार्ट्स उसके दिल्ली वाले फ्लैट में मौजूद थे।

 

डेटिंग ऐप्स से आफताब के अकाउंट्स की मांगी जानकारी

 

इधर दिल्ली पुलिस ने गूगल पे, पेटीएम, बंबल डेटिंग ऐप (Bumble dating App), फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म्स को चिट्ठी लिखकर आफताब अमीन पूनावाला के अकाउंट्स की डिटेल्स मांगी थी। कुछ ऐप ने डिटेल्स दी भी हैं। पुलिस को गूगल ब्राउजिंग के कुछ संदिग्ध लिंक मिले हैं, जिन्हें आफताब अमीन पूनावाला ने सर्च किया था।

 

अब तक 13 हड्डियां मिली, खून के सैंपल जांच के लिए भेजे

 

पुलिस ने आफताब अमीन पूनावाला की निशानदेही पर अभी तक 13 हड्डियां मिली हैं। उसका जबड़ा मिलने की जानकारी भी मिली है। गुरुग्राम से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर होने की बात सामने आई है। इसके अलावा बाथरूम और किचन के अलावा FSL को बैडरूम से भी खून के धब्बों के सेंपल मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

 

दिल्ली पुलिस ने जंगल और आफताब अमीन पूनावाला के फ्लैट से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। हालांकि, इनमें से किस हथियार से श्रद्धा वालकर का शव काटा गया, यह CFSL रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा। इस केस में आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वालकर को फ्लैट दिलाने वाले बद्री का कोई रोल संदिग्ध अभी तक नहीं मिला है। उसने केवल इन्हें मकान दिखाया था।

16 GB रैम और 32 MP के सेल्फी कैमरे के साथ तहलका मचाने आया TECNO SPARK 10 Pro | Tecno Spark Universe
READ

 

आफताब अमीन पूनावाला का दूसरा पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को हुआ। जो सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक चला। इसके बाद दिल्ली पुलिस की वैन उसे तिहाड़ जेल लेकर जाने निकली।

आफताब पर हमला, हमलावर बोले- 70 टुकड़े करने आए हैं

 

आफताब अमीन पूनावाला अमीन पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के बाहर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की। इनके हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। हालांकि, फायरिंग नहीं की। दो हमलावर को हिरासत में लिया गया है।

 

एक हमलावर ने बताया कि 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर घात लगाकर बैठे थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। उसने कहा कि हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब अमीन पूनावाला को हम 70 टुकड़ों में काटने आए थे।

 

ये भी पढ़ें:

जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button