.

कार में फंसकर डेढ़ किमी तक घसिटते चला गया छात्र, गुस्साए लोगों ने पलटी कार, यूपी में दिल्ली जैसा एक और हादसा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | Stuck in the car, the student was dragged for one and a half km, angry people overturned the car, another accident like Delhi in UP.

 

हरदोई के सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास शाम पांच बजे आशा नगर निवासी 16 वर्षीय छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने छात्र को टक्कर मार दी। आसपास के लोग दौड़े तो चालक ने कार भगा दी। इससे कार के पिछले हिस्से में फंसा किशोर भी घसिटते हुए चला गया।

 

दिल्ली के कंझावला हादसे को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि इसी तरह का यूपी में एक और हादसा हो गया। इससे पहले बांदा में भी ऐसा ही दर्दनाक घटना सामने आई थी।

 

मुख्य मार्ग के गली में जाने पर करीब डेढ़ किमी दूर कार पकड़ में आ गई। हादसे के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

 

शाम पांच बजे सीडीओ आवास के पीछे स्थित शहर के मोहल्ला झबरापुरवा निवासी छात्र केतन पुत्र हरिनाम कोचिंग पढ़ने के लिए घर से साइकिल से निकला। उसके साथ में कुछ दोस्त भी थे तभी कलेक्ट्रेट भवन के निकट स्थित सोल्जर बोर्ड चौराहे पर कार की चपेट में आ गया। वहां पर पुलिस पिकेट भी थी।

 

सिपाहियों के साथ ही आसपास भीड़ होने की वजह से लोगों ने आवाज लगाई। भीड़ को पीछे आते देख चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इस बीच छात्र का पैर कार के पिछले हिस्से में फंस गया। इससे कार के साथ वह भी घिसटने लगा। कुछ लोग बाइकों से पीछे दौड़े।

फांसी से तुरंत पहले आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, आगे क्या हुआ, जानें l Onlinebulletin
READ

 

तहसील पार करते हुए कार चालक ने पूजा होटल वाली गली विष्णुपुरी मोहल्ला जाने वाली गली में बाइक मोड़ दी। वहां से भागते हुए काशीनाथ ज्वैलर्स की दुकान के पास पहुंचा। वहां भीड़ के बीच कार फंस गई। जैसे ही कार रुकी तो लोगों ने चालक को पकड़ लिया।

 

गुस्साई भीड़ ने कार पलट दी। सूचना पाकर शहर कोतवाल संजय पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चालक के साथ ही कार को सीधा कराकर कोतवाली लेकर गए।

 

ये खबर भी पढ़ें:

महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा को कंपनी नौकरी से निकाला, बचाव में दिया बेशर्मी वाला तर्क, फ्लाइट में दिया था घटना को अंजाम | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button