.

सुनील गावस्कर ने बताया, इस वजह से विराट कोहली की कप्तानी में टीम INDIA को मिल रही है लगातार जीत | newsforum

नई दिल्ली | विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिल रही लगातार जीत का क्रेडिट उनकी शानदार टीम को भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिया है। श्री गावस्कर ने कहा कि जब आपके पास इस तरह की जबर्दस्त टीम होती है तो आपका जीत प्रतिशत हमेशा ही ऊपर रहता है। पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली की टीम में कई मैच विनर हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीनों ही फॉर्मेट में शिकस्त दी। वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

 

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि एक कप्तान हमेशा ही उतना शानदार होता है जितनी की उसकी टीम होती है और उनके पास एक लाजवाब टीम मौजूद है। उनके पास कई जबर्दस्त सलामी बल्लेबाज हैं, मिडिल ऑर्डर काफी बढ़िया है। उनके पास ऐसा गेंदबाजी अटैक है, जिसमें काफी वैरायटी है। उनके पास एक बेहतरीन फील्डिंग यूनिट है। उनके पास एक विकेटकीपर मौजूद है जो शानदार है और निचले क्रम में आकर अपने बल्ले से गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकता है।’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘तो टीम का पूरा बैलेंस जबर्दस्त है। और जब आपके पास ऐसा बैलेंस होता है तो आप हारने के मुकाबले ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करते हैं। और सही मायनों में यही हो रहा है। हर कोई अपनी पूरी काबिलियत के साथ नहीं खेल सकता है। क्रिकेट के गेम में, सभी ग्यारह खिलाड़ी कामयाब नहीं होते हैं, लेकिन अगर चार खिलाड़ी दो गेंदबाजी से और दो बैटिंग से सफल हो जाते हैं तो आप हारने के मुकाबले ज्यादा मैच जीतते हैं। इंडिया की टीम के पास बैट और बॉल दोनों से ही कुछ जबर्दस्त मैच विनर हैं, जो उनके नतीजे में साफतौर पर दिखाई देता है।’

 


Back to top button