.

16 GB रैम और 32 MP के सेल्फी कैमरे के साथ तहलका मचाने आया TECNO SPARK 10 Pro | Tecno Spark Universe

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Techno Spark 10 launched in India. Let us tell you that it has been launched as the successor of Spark 9 series. Spark 10 Universe is based on the ‘Make it Big’ philosophy. In this, users not only get to see a trendy design, but at the same time, good features are also available in it. Let us tell you that Techno Spark Universe includes 4 smartphones which include Spark 10 Pro, Spark 10 5G, Spark 10C and Spark 10.

 

Online bulletin dot in : भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो स्पार्क 10. आपको बता दें कि इसे स्पार्क 9 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर उतारा गया है. स्पार्क 10 यूनिवर्स ‘मेक इट बिग’ फिलॉसफी पर आधारित है. इसमें यूजर्स को एक ट्रेंडी डिजाइन तो देखने को मिलता ही है, साथ ही साथ इसमें अच्छे-खासे फीचर्स भी मिल जाते हैं. आपको बता दें कि टेक्नो स्पार्क यूनिवर्स में 4 स्मार्टफोन शामिल हैं जिनमें स्पार्क 10 प्रो, स्पार्क 10 5जी, स्पार्क 10 सी और स्पार्क 10 शामिल हैं. (Tecno Spark Universe)

Tecno Spark Universe

कितनी होगी कीमत

 

इस सीरीज का पहला प्रोडक्ट स्पार्क 10 प्रो है जिसकी कीमत 12,499 रुपये है, टेक्नो स्पार्क 10 प्रो 15 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में पहला और एकमात्र स्मार्टफोन है जो 128 जीबी रोम के साथ मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी 2.1 के माध्यम से 16 जीबी रैम ऑफर करता है. इसमें एमपी अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा दिया गया है. (Tecno Spark Universe)

 

स्पेसिफिकेश और फीचर्स

 

स्पार्क 10 प्रो एएसडी मोड और 3डी एलयूटी तकनीक द्वारा सपोर्टेड एक धुआंधार 50 एमपी एआई कैमरा ऑफर करता है. इसमें यूजर्स को डुअल फ्लैशलाइट मिल जाती है जिससे 10 प्रो रात की फोटोग्राफी में जान डाल देता है. टेक्नो स्पार्क 10 प्रो की बिक्री 24 मार्च 2023 से आपके नजदीकी रिटेल टचप्वाइंट्स पर शुरू होगी. कीमत की बात की जाए तो इसे ग्राहक 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. (Tecno Spark Universe)

 

स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.8 इंच की FHD स्क्रीन मिल जाती है जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के काम आती है. इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और DCI-P3 कलर के साथ मिलने से विजुअल एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बेहतर हो जाता है. स्मूद एक्सपीरियंस के लिए 10 प्रो का डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है.

 

अगर बात करें बैटरी की तो स्पार्क 10 प्रो में कंपनी ने 5000 एमएएच की धुआंधार बैटरी इस्तेमाल की है जो घंटों तक का बैकअप ऑफर करती है. इतना ही नहीं इस बैटरी के साथ ग्राहकों को 18 वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जिससे ये बैटरी काफी तेजी से चार्ज हो जाती है. (Tecno Spark Universe)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भाजपा-कांग्रेस भाई-भाई; मिल-बांट के खाए मलाई और जनता को दिलाए सिर्फ जांच का दिलासा : राज्यसभा सांसद संदीप पाठक

 


Back to top button