.

सीवरेज की सफाई करने उतरा परिवार…दम घुटने से 4 की मौत….

पुणे | [महाराष्ट्र बुलेटिन] | Four people died due to suffocation in a drain in Maharashtra’s Pune on Wednesday. Let us tell you that in Pune’s Baramati, a person had got down to clean the motor pipe in the drain, but in the meantime, four people died due to the suffocation accident.

 

Online bulletin dot in : महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को एक नाले में दम घुटने की वजह से 4 लोगों को मौत हो गई। बता दें कि, पुणे के बारामती में एक व्यक्ति नाले में मोटर पाइप की सफाई करने के लिए उतरा था, लेकिन इसी बीच दम हुए हादसे की वजह से चार लोगों की मौत हो गई।

The family got down to clean the sewerage… 4 died of suffocation….

बारामती में एक नाले में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। प्रवीण अटोले नामक एक व्यक्ति मोटर पाइप साफ करने के लिए अंदर गया, लेकिन वह बेहोश हो गया और उसे बचाने के लिए उसके पिता अंदर गए, तो वे भी बेहोश हो गए।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रवीण अटोले नामक व्यक्ति को बचाने के लिए एक-एक करके तीन लोग नाले में उतर गए और सभी लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि प्रवीण और उनके पिता के पीछे 2 लोग और अंदर गए और उनकी मृत्यु हो गई। दम घुटने के कारण हो गए थे बेहोश मालेगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नाला भरा हुआ था और पीड़ित उसे साफ कर रहे थे।

 

कुछ कचरा नाले के मोटर पंप में फंस गया, इसलिए प्रवीण अटोले नामक व्यक्ति उसे हटाने के लिए अंदर गया, लेकिन दम घुटने के कारण वह बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि प्रवीण के पिता भानुदास अटोले, प्रकाश सोपान अटोले और बाबासाहेब गवाहने एक-एक करके चैंबर में दाखिल हुए और सभी बेहोश होकर अंदर जमा पानी में गिर गए।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों को नाले से बाहर निकालकर हॉस्पटिल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की बड़ी लिमिट, कॉलेज के छात्रों को मिलेगा फायदा | STUDENT CREDIT CARD


Back to top button