.

लड़की ने 380 फीट गहरे झरने पर लेटकर लिया वाटरफॉल का मजा… VIDEO देखकर हैरान रह जाएंगे आप | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

डेस्क बुलेटिन | The girl enjoyed the waterfall by lying on the 380 feet deep waterfall … You will be surprised to see the VIDEO सोशल मीडिया में झरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक लड़की 380 फीट की ऊंचाई पर जाकर झरने का लुफ्त उठा रही है. लड़की इतनी ऊंचाई वाले झरने पर जाकर पानी पर लेटी हुई है और झरना काफी गहरा है. जिसे तो देखकर भी लोगों को डर लग जाए.

 

Online bulletin dot in लड़की बहुत ही आसानी से और मजे के साथ इतनी ऊंचाई पर झरने का लुफ्त उठा रही है. महिला झरने के ठीक ऊपर बेखौफ लेटी नजर आ रही है.

 

वीडियो जाम्बिया के विक्टोरिया फॉल्स का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की करीब 380 फीट की ऊंचाई पर जाकर झरने का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रही है.

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. वीडियो में लड़की बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ झरने का मजा लेते हुए नजर आ रही है.

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

आरक्षण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर बवाल: पहले दिन की कार्यवाही स्थगित… गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे बीजेपी नेता… वहीं वन मंत्री ने दी जानकारी… 3 साल में 43 हाथियों की मौत… 13 करंट से मारे गए | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Sarkari Noukri : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर की 204 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार 10 मार्च तक करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button