.

शराब माफिया ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, एक सिपाही की मौत | newsforum

लखनऊ | उत्तरप्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे सीधे पुलिस पर हाथ डाल रहे हैं। अभी लोग कानपुर का बिकरू कांड भूले भी नहीं थे कि कासगंज में एक और कांड हो गया।

 

उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना इलाके के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में पुलिस को अवैध शराब बनाने की सूचना पर वहां छापा मारने पहुंचे सिढ़पुरा थाने के दारोगा और एक सिपाही की शराब माफिया ने घेरकर पहले तो जमकर धुनाई की।

 

इसके बाद उनकी वर्दी उतरवा ली और लाठियों से जमकर पीटा। दरोगा और सिपाही को मरणासन्न हालत में माफिया ने छोड़ दिया। जिसके बाद उनको अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया, जहां सिपाही की मौत हो गई और दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

जानकारी के अनुसार, अवैध शराब बनाने की सूचना पर जिले के सिढ़पुरा थाने के दरोगा अशोक कुमार व सिपाही देवेंद्र बाइक से नगला भिकारी और नगला धीमर गांव के जंगलों की तरफ दबिश के लिए पहुंचे थे। वहां माफिया ने दोनों को बंधक बना लिया। उनकी वर्दी उतरवा ली और जमकर पीटा। इसके बाद लहूलुहान हालत में छोड़कर चले गए।

 

जानकारी पर सिढ़पुरा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद दोनों खेतों में गंभीर हालत में जख्मी पड़े मिले। गंभीर अवस्था में उन्हें नजदीकी गंजडुंडवारा अस्पताल से अलीगढ़ रिफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।


Back to top button