.

कोरोना के जिस वैरिएंट ने चीन में मचा रखी है तबाही, उसके भारत में भी मिले तीन मामले | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The variant of Corona which has created havoc in China, three cases were also found in India: कोरोना के जिस वैरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है उसके कम से कम तीन मामले भारत में भी दर्ज किए गए हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BF.7 के 3 मामले भारत में पाए गए हैं। कोरोना का यह वही सबवैरिएंट है जिसने मौजूदा समय में चीन में तबाही मचा रखी है। (Corona new variant)

 

Online bulletin dot in अधिकारियों ने बताया कि गुजरात बायो टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने भारत में BF.7 के पहले मामले का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि एक मामला ओडिशा से सामने आया है। (Corona new variant)

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है। (Corona new variant)

 

यहां आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रॉन, ज्यादातर बीएफ.7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है। इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है। (Corona new variant)

 

बीएफ.7 ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है तथा इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है। (Corona new variant)

 

ये भी पढ़ें:

Dark Circle Home Remedies: आंखों के नीचे इन 7 कारणों से होते हैं डार्क सर्कल्स, खूबसूरत दिखना है तो अपनाये ये टिप्स, गायब हो जाएगा मिनटों में कालापन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button