शराब दुकान के खिलाफ उमा भारती ने फिर भरी हुंकार; स्कूल के समीप संचालित दुकान को हटाने जिला प्रशासन से कहा- फिर आऊंगी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

डिंडोरी | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अपने ही सरकार बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली उमा भारती ने एक बार फिर हुंकार भरी है। इस बार उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज और स्कूल के समीप संचालित शराब दुकान को हटाने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। कहा कि दुकान नहीं हटने पर फिर आउंगी।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की बीजेपी नेत्री उमा भारती डिंडोरी जिले की शहपुरा पहुंची थी। उन्होंने शहपुरा नगर में स्थित शराब दुकान का विरोध कर नियम विपरीत संचालन माना है। बोली कि शराब दुकान तिरंगा ध्वज व स्कूल के नजदीक है।
उन्होंने डिंडोरी जिला प्रशासन को दुकान को हटाने के लिए चेतावनी है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि शराब दुकान नहीं हटने पर सारे काम छोड़कर दुकान में आ जाऊंगी।
ये भी पढ़ें: