.

तमिलनाडु में भारत रत्न बीआर डॉ. आंबेडकर के पोस्टर पर बवाल, भगवा कपड़े और माथे पर टीका लगाए दिखे संविधान निर्माता | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

चेन्नई | [तमिलनाडु बुलेटिन] | संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जारी एक पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसमें संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर को भगवा कपड़े में दिखाया गया है और उनके माथे पर टीका भी लगा हुआ है। यह पोस्टर हिंदू मक्कल काची की ओर से तमिलनाडु के कुंबकोणम में लगाया गया है। 

 

हिंदू मक्कल काची के संस्थापक अर्जुन संपत ने कहा कि संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर एक राष्ट्रीय नेता हैं। यह जागरूकता फैलाने के मकसद से किया गया है।

 

विदुथलाई चिरुथिगल काची के नेता और सांसद तोलकाप्पियन थिरुमावलवन ने इस पोस्टर को ट्वीट करके सवाल उठाए हैं। उन्होंने पोस्टर को डॉ. बीआर आंबेडकर को नीचा दिखाने का एक तरीका करार दिया। थिरुमावलवन ने कहा, ‘डॉ. आंबेडकर का भगवाकरण कर दिया गया, जिन्होंने विष्णु या ब्रह्मा की पूजा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे धार्मिक कट्टरपंथी जिन्होंने डॉ. आंबेडकर को भगवा शर्ट और माथे पर पवित्र विभूति के साथ चित्रित किया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’

 

 भगवा प्रेमी थे डॉ. आंबेडकर: अर्जुन संपत

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू मक्कल काची के नेता अर्जुन संपत ने कहा कि जागरूकता पैदा करने के लिए डॉ. आंबेडकर का भगवाकरण किया गया है। उन्होंने कहा, ‘थिरुमावलवन की अपनी राय है, लेकिन सच यह है कि डॉ. आंबेडकर भगवा प्रेमी थे।

 

उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था, जिसका भगवा प्रतीक है। हमने थिरुमावलवन के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए डॉ. आंबेडकर का भगवाकरण किया है, जो डॉ. आंबेडकर का ‘पेरियाराइज’ करने की कोशिश कर रहे हैं।’

 

महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. आंबेडकर को याद कर रहा देश

 

डॉ. आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाया जाता है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करता हूं। उनके संघर्षों ने लाखों लोगों को उम्मीद दी।’

 

ये भी पढ़ें:

दिल्ली की जानी-मानी यूट्यूबर नमरा कादिर हनीट्रैप के आरोप में अरेस्ट, झूठे रेप में फंसाने की धमकी दे बिजनेसमैन से लूटे 80 लाख | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button