.

वैक्सीनेशन हुआ अब और आसान, हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में होगा Cowin.gov.in पोर्टल | Newsforum

नई दिल्ली | कोरोना संक्रमण से बचाने भारत ने वैक्सीन इजाद कर ली है और यह वैक्सीन पूरी तरह से कारगर भी है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी करने में लोगों को हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके अलावा वैक्सीनेशन के दौरान गाइडलाइन का समुचित तरीके से पालन किया जा सकते इसका भी ख्याल रखा जाना है। इसी क्रम में सरकार ने Cowin.gov.in पोर्टल को अब और आसान बनाकर इसे हिन्दी सहित 14 क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया है। जो अब और सरल और जनोपयोगी हो गया है।

 

कोरोना टीका लगाने के लिए कोविन पोर्टल पर लगातार सुधार किए जा रहे हैं। अब पोर्टल पर हिन्दी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में भी पंजीकरण का विकल्प उपलब्ध होगा। अभी तक यह सिर्फ अंग्रेजी में ही उपलब्ध था। बता दें कि टीकाकरण के लिए पोर्टल पर पहले पंजीकरण कराना होता है।

 

सोमवार को कोरोना पर बने मंत्री समूह की बैठक में नेशनल हेल्थ एजेंसी की तरफ से यह जानकारी दी गई कि अब पोर्टल को हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगले सप्ताह से यह सुविधा मिलनी भी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस पहल की सराहना भी की। इससे टीके के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों को सुविधा होगी जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं।

 

Cowin.gov.in पोर्ट्ल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 45 साल से अधिक आयु वाले लोग बिना अपॉइटमेंट के वैक्सीन सेंटर्स जा सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं। दरअसल, कोविन पोर्टल के FAQ सेक्सन में 17 वें नंबर पर एक सवाल है कि क्या मैं बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीनेशन लगवा सकता हूं तो इसके जवाब में बताया है कि 45 साल या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या फिर बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर टीका लगवा सकते हैं लेकिन, 18-44 साल की आयु के लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना और अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है।


Back to top button