.

वीडियो में देखें : भरतपुर में प्रदर्शकारियों पर पहले पुलिसवालों ने किया था पथराव veediyo mein dekhen : bharatapur mein pradarshakaariyon par pahale pulisavaalon ne kiya tha patharaav

उदयपुर | [राजस्थान बुलेटिन] | देश में केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 17 जून को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर हुए पुलिस और युवाओं के बीच आपसी संघर्ष में आमने-सामने दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी। इसमें पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले प्रदर्शनकारी युवाओं ने आरोप लगाया था कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। अब इसका वीडियो सामने आ गया है। हालांकि ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

वहीं दूसरी ओर राजस्थान के भरतपुर में बीते दिनों पुलिस के साथ हुई झड़प के मामले में अब सीसीटीवी खंगाली जा रही है और युवाओं की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे पटरी पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे युवा पुलिस की टीम के पहुंचने पर भागने लगते हैं। इसके बाद पुलिस की ओर से पत्थर उठाकर फेंका गया, तो दूसरी ओर से भी पत्थरबाजी शुरू हो गई। इससे पहले एक पुलिस अफसर के प्रदर्शनकारियों से बात करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि कोई रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

 

 

जानकारी के मुताबिक, 17 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में पुलिस और युवाओं के बीच पथराव हो गया था। अब सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के कहने पर युवाओं ने रेलवे लाइन पर जो लोहे के एंगल डाल दिए थे, उन्हें हटाना भी शुरू कर दिया। इसके बावजूद जब पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता युवाओं के पास पहुंचा तो उन पर लाठियां बरसाना और उन्हें पकड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पप्रदर्शनकारी वहां से भागने लगे। तभी सिविल ड्रेस में तैनात एक पुलिसकर्मी वहां पर पथराव करने लगा। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पत्थर फेंके। फिर जवाब में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस पर जबरदस्त पत्थरबाजी शुरू कर दी।

 

मामले को लेकर सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि रेलवे लाइन पर कब्जा करके सैकड़ों प्रदर्शनकारी बैठे हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। जब उनको रेलवे ट्रैक से हटने के लिए कहा गया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों के चोट लगी हैं। पुलिस की ओर से पहले पत्थरबाजी की बात गलत है।

 

 

Watch in video: In Bharatpur, the first policemen pelted stones at the protesters

 

 

Udaipur | [Rajasthan Bulletin] | The process of protests in the country regarding the Agneepath scheme of the Central Government is not taking its name to stop. On June 17, there was a lot of stone-pelting between the two face-to-face in a mutual conflict between the police and the youth at Bharatpur railway station. A policeman was seriously injured in this. After the video surfaced, many questions are being raised on the police. Earlier, the protesting youth had alleged that they were protesting peacefully, but the police started pelting stones at them. Now its video has surfaced. However, online bulletin.in does not confirm the veracity of this video.

 

On the other hand, in the case of clashes with the police in Bharatpur, Rajasthan, CCTV is now being scrutinized and the youth is being identified and arrested. At the same time, a video is becoming increasingly viral on social media. Since then many questions are arising.

 

It is seen in the video that the youths, who are protesting sitting on the railway track, start running when the police team arrives. After this the stone was thrown by the police, then stone pelting started from the other side as well. Earlier, a video of a police officer talking to the protesters has also surfaced, in which he is seen saying that no railway will damage the property.

 

According to the information, on June 17, there was stone pelting between the police and the youth in protest against the Agneepath scheme. Now it is seen in the video that at the behest of the police, the youths started removing the iron angles that they had put on the railway line. Despite this, when the additional police force reached the youth, they started pelting sticks on them and apprehending them. After this the protesters started running away from there. Then a policeman posted in civil dress started pelting stones there. After this other policemen also threw stones. Then the youths protesting in response started pelting stones heavily on the police.

 

Regarding the matter, City CO Satish Verma said that hundreds of protesters were sitting and shouting slogans after occupying the railway line. When they were asked to leave the railway track, the protesters started pelting stones at the police. Some policemen have been injured in this. The first stone pelting on the part of the police is wrong.

 

 

चुम्बन chumban

 

 


Back to top button