.

वायरल वीडियो, भैंसासुर बन भूसा खाता है ये शख्स, देखें क्या है सच्चाई vaayaral veediyo, bhainsaasur ban bhoosa khaata hai ye shakhs, dekhen kya hai sachchaee

लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | महाराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र में नागपंचमी के दिन हर 3 साल बाद एक सामान्य शख्स कथित रूप से भैंसासुर बन जाता है। पशु के नाद में भरे भूसा और घास को खाने लगता है। गुरुवार को इस नागपंचमी को भूसा खाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ गांव का रहने वाला बुधिराम पिछले कई वर्षों से इस तरह भूसा चारा खाता है।

 

कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ गांव का रहने वाला बुधिराम रोडवेज का सेवानिवृत्त कर्मचारी है। इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। वह कई सालों से नागपंचमी पर्व के हर तीसरे साल गांव में ही स्थित माता के मंदिर में स्थापित भैंसासुर की प्रतिमा के सामने पशुओं के खाने के नाद में पशुओं की तरह ही भूसा और चारा खाता है। इस बार नागपंचमी पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें भूसा व पानी भरे नाद में मुंह डालकर चारा खा रहा है।

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि बुधीराम नागपंचमी के मौके पर कथित तौर पर इंसान से पशु बन जाता है। नागपंचमी के दिन वह घर के बाहर बने समया माता के मंदिर पर बैठता है। लोग फूल-मालाओं से स्वागत करते हैं। बताया जाता है कि वह नाद में पशु की तरह भूसा-चारा खाना लगता है। जिसे देखकर लोग हैरान जाते हैं।

 

रोडवेज का सेवानिवृत्त कर्मचारी बुधीराम का दावा है कि पिछले 40-45 साल से उनपर भैंसासुर की सवारी आती है। ऐसा हर 3 साल के अंतराल में नागपंचमी के दिन होता है। बाकी दिन वह सामान्य जीवन जीते हैं। नागपंचमी पर भी कुछ समय के लिए ऐसा होता है और फिर कुछ घंटों के बाद वह सामान्य हो जाता है।

 

 

 

Viral video, this person eats straw as a buffalo, see what is the truth

 

 

Lucknow | [Uttar Pradesh Bulletin] | In the Kolhui area of ​​Maharajganj, a common man allegedly turns into Bhainsasur after every 3 years on the day of Nagpanchami. Starts eating the straw and grass filled in the sound of the animal. On Thursday, a video of eating straw on this Nagpanchami has gone viral. This video is becoming increasingly viral in the district. Budhiram, a resident of Rudrapur Shivnath village of Kolhui, eats straw like this for the last several years.

 

Budhiram, a resident of Rudrapur Shivnath village of Kolhui, is a retired employee of Roadways. A crowd of people had gathered to see this. For many years, every third year of the Nagpanchami festival, he eats straw and fodder like animals in front of the statue of Bhainsasur installed in the temple of Mata located in the village itself. This time the video went viral on Nagpanchami. In this, he is eating fodder by putting his mouth in a husk filled with straw and water.

 

 

 

 

It is being told that Budhiram allegedly turns from a human to an animal on the occasion of Nagpanchami. On the day of Nagpanchami, he sits on the temple of Samaya Mata built outside the house. People welcome them with flowers and garlands. It is said that he starts eating straw and fodder like an animal in the sound. People are surprised to see that.

 

Budhiram, a retired employee of Roadways, claims that for the last 40-45 years, he is riding on Bhainsasur. This happens every 3 years on the day of Nagpanchami. The rest of the day he leads a normal life. This happens for some time even on Nagpanchami and then after a few hours it becomes normal.

 

MP में मॉब लिन्चिंग, दाढ़ी रखने वाले दलित युवक का अंडरवियर उतार कर धर्म किया चेक mp mein mob linching, daadhee rakhane vaale dalit yuvak ka andaraviyar utaar kar dharm kiya chek

 

 

 

 


Back to top button