.

देखें वायरल वीडियो: ‘शट अप…मैं तुम्हारी नौकर नहीं हूं’, इंडिगो की एयर होस्टेस और पैसेंजर में हुई बहस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Watch Viral Video: ‘Shut up…I am not your servant’, Indigo air hostess and passenger argue: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर होस्टेस और एक पैसेंजर बहस करते दिख रहे हैं। इस्तांबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में एक मिनट का ये वीडियो शूट किया गया है। एयर होस्टेस और पैसेंजर में खाने को लेकर बहस छिड़ गई। (Indigo air hostess and passenger argue)

 

Online bulletin dot in वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस और पैसेंजर में तीखी बहस हो रही है। एयर होस्टेस ने पैसेंजर से कहा कि आप के उंगली दिखाने की वजह से मेरी क्रू (सहयोगी एयर होस्टेस) रो रही है।  (Indigo air hostess and passenger argue)

 

वीडियो में पैसेंजर कहता है कि ये मुझपर क्यों चिल्ला रही है? इसपर एयर होस्टेस कहती है कि क्योंकि आप हम सब पर चिल्ली रहे हैं। वीडियो में एयर होस्टेस को उसकी सहयोगी शांत कराती हुई नजर आ रही है। एयर होस्टेस ने पैसेंजर से कहा, आप इस तरह मेरी क्रू से बात नहीं कर सकते। मैं शांति के साथ आपको सुन रही हूं। लेकिन आपको भी हमारी क्रू का सम्मान करना चाहिए। (Indigo air hostess and passenger argue)

 

 

पैसेंजर ने एयर होस्टेस से पूछा कि उसने उसके क्रू का अपमान कैसे किया? इसपर एयर होस्टेस ने कहा कि वो उसकी क्रू को उंगली से इशारा कर रहे थे। इस बात को सुनकर पैसेंजर ने एयर होस्टेस को ‘शट अप’ कहा। बदले में एयर होस्टेस ने भी पैसेंजर को ‘यू शट अप’ कहा। ये पूरी बातचीत अंग्रेजी में हो रही थी। फ्लाइट में बैठे एक पैसेंजर ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर ली। (Indigo air hostess and passenger argue)

 

वीडियो में एयर होस्टेस कहती है कि मैं यहां एक कर्मचारी हूं। मैं आपकी नौकर नहीं हूं। एयर होस्टेस के पास ही उसकी एक सहयोगी क्रू भी मौजूद थी। वो उसे शांत कराती है। इतना कहते ही एयर होस्टेस मास्क पहन कर वहां से चली जाती है। (Indigo air hostess and passenger argue)

 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिगो ने कहा, पैसेंजर ने एयर होस्टेस के साथ बुरा व्यवहार किया। ये बहस खाने को लेकर हुई थी। पैसेंजर को खाने को लेकर कोई शिकायत थी। इंडिगो ने कहा, यात्रियों की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। (Indigo air hostess and passenger argue)

 

ये भी पढ़ें:

कोरोना के जिस वैरिएंट ने चीन में मचा रखी है तबाही, उसके भारत में भी मिले तीन मामले | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button