.

लोकसभा में ऐसा क्यों बोले अमित शाह, यह मेरा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, किसी को डांटता नहीं… पढ़ें | ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली | (नेशनल बुलेटिन) | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने सोमवार को लोकसभा में अपने बोलने के अंदाज को लेकर कहा कि मैं किसी को डांटता नहीं हूं। यह मेरा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है। उनकी इस टिप्पणी के बाद सदन में लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे। अमित शाह (amit shah) ने लोकसभा में कहा कि मेरी ऊंची आवाज गुस्से के कारण नहीं है बल्कि यह मेरा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है। यही नहीं उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे अलावा वह किसी और बात पर गुस्से में नहीं आते हैं। यह वाकया उस वक्त हुआ, जब अमित शाह लोकसभा में क्रिमिनल प्रोसेजर बिल पेश कर रहे थे।

 

अमित शाह ने कहा कि इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद आपराधिक मामलों की जांच आसान हो सकेगी। इसके अलावा पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से जांच की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे अपराधियों के बच निकलने के रास्ते बंद होंगे और ज्यादा से ज्यादा मामलों में खुलासे हो सकेंगे।

 

वह जब विधेयक के बारे में सदन में जानकारी दे रहे थे, उसी दौर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी दखल देने लगे। इस पर अमित शाह ने कहा कि मैं दादा की ओर से उठाए गए सभी सवालों का जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इसे अलग दृष्टिकोण से देखा जाए। इसे लेकर सरकार की मंशा में कोई कमी नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश इस बिल के जरिए यह है कि दोषी लोगों को भी सुधरने का एक मौका मिल सके और अपराध पर लगाम भी लगाई जा सके। इसी बीच दादा ने जब दखल दिया तो अमित शाह ने उनसे थोड़ा सख्त अंदाज में बात की। इस पर तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि मंत्री जी ने दादा से गुस्से में बात की है। इस पर अमित शाह ने जो जवाब दिया, उस पर सभी हंसने लग गए।

 

उन्होंने कहा, ‘मैं कभी किसी पर गुस्सा नहीं होता हूं। मेरी आवाज ही ऐसी है। यह मेरा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है। मैं गुस्सा नहीं होता। हां, कश्मीर मुद्दे की बात अलग है।’


Back to top button