.

राहुल गांधी ने क्यों पकड़ा एक्ट्रेस का हाथ? अभिनेत्री पूनम कौर ने खुद बताया, BJP पर शिवसेना भी भड़की | ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Rahul Gandhi: तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभिनेत्री पूनम कौर का हाथ पकड़े राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शनिवार को बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। Rahul Gandhi: एक्ट्रेस पूनम कौर ने भी BJP को जवाब दिया है। अभिनेत्री पूनम कौर ने बताया है कि आखिर राहुल गांधी ने उनका हाथ क्यों पकड़ा था। Rahul Gandhi

 

उन्होंने कहा है कि जब वह लगभग फिसल कर गिरने लगीं तब राहुल गांधी ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। उन्होंने आगे लिखा, “यह बिल्कुल आपका अपमान है। याद रखें कि प्रधानमंत्री ने नारीशक्ति की बात कही थी।”

 

वहीं, जयराम रमेश ने बीजेपी नेता प्रीति गांधी को ‘विकृत और बीमार दिमाग’ वाली महिला करार दिया है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में अपने दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं।

 

पवन खेड़ा ने लिखा, ‘आपको इलाज की जरूरत है, आपकी मानसिक स्थिति आपके परिवार और दोस्तों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।’

 

उद्धव की शिवसेना ने भी दिया साथ

 

इस बीच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना कैंप की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कड़ा रुख अपनाया और पूनम कौर का बचाव किया। उन्होंने कहा, “यदि आपका मतलब यह है कि महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है तो न केवल पंडित नेहरू का बल्कि संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर का और तमात स्वतंत्रता सेनानियों का समान भारत के सपने को भी साकार किया जाएगा। कृपया बैठ जाएं।”

हिजाब बैन में फैसला सुनाने वाले जस्टिस हेमंत गुप्ता बोले- जज का काम लोगों को खुश करना नहीं | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

कांग्रेस सांसद जोतिमणि ने कहा कि भाजपा की प्रीति गांधी एक ऐसी विचारधारा की शिकार हैं जो महिलाओं को इस स्तर तक ले जा सकती है। जोथिमणि ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी आप जैसे लोगों को गहरी नफरत से बचाने के लिए आरएसएस की उसी विचारधारा के खिलाफ चल रहे हैं। कृपया हमारे साथ एक दिन के लिए आइए और चलिये। आप बेहतर महसूस करेंगी।”

 

अभिनेता पूनम कौर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और राहुल गांधी के साथ चलीं। अभिनेत्री ने लिखा, “महिलाओं के प्रति उनकी चिंता, सम्मान और सुरक्षात्मक स्वभाव कुछ ऐसा है जो मेरे दिल को छू गया। मैं बुनकरों की टीम के साथ राहुल गांधी को बुनकरों के मुद्दों पर बात करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।”

 

ये भी पढ़ें:

CG News: विदेशी मेहमान छतीसगढ़ के लिए अपने देशों से हुए रवाना, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों समेत 9 देशों के कलाकार महोत्सव में होंगे शामिल | ऑनलाइन बुलेटिन

 

Related Articles

Back to top button