.

आर्ट्स से पढ़ाई करके भी आपको मिल सकती है सरकारी विभाग में ये नौकरियां, यहां देखें कई विकल्प | You can get these jobs in government department even after studying arts, see many options here

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | You need to be very careful while choosing a subject in Arts. Sanskrit is one of those subjects which will give you limited career options and many other subjects will give you many times more options than this. The area of ​​Hindi is relatively vast. Apart from this, you can give competitive exams through Hindi medium, apart from this, official language officer in banks, appointment in official language in government departments, appointment in Indian embassies, apart from this career of teaching Hindi can also give you many employment opportunities.

 

Online Bulletin Dot In : आर्ट्स में विषय चुनते समय आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संस्कृत उन विषयों में है, जो आपको सीमित करियर विकल्प देंगे और कई दूसरे विषय इसकी तुलना में आपको कई गुना अधिक विकल्प देंगे। हिंदी का क्षेत्र अपेक्षाकृत विशाल है।

हिंदी माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षा तो दे ही सकते हैं, इसके अतिरिक्त बैंकों में राजभाषा अधिकारी, सरकारी विभागों में राजभाषा में नियुक्ति, भारतीय दूतावासों में नियुक्ति के अतिरिक्त हिंदी पाठन का करियर भी आपको कई रोजगार अवसर दे सकता है।

ARTS Students

आर्ट्स के अन्य विषयों में इकोनॉमिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस आपको कई करियर विकल्प देंगे। इकोनॉमिक्स आपको व्यापार प्रबंधन, टीचिंग, बैंकिंग, रिसर्च, सिविल सेवा सहित अनेक विकल्प देगा, वहीं पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के माध्यम से आपको मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन, टीचिंग जैसे कई अन्य विकल्प मिलेंगे। सोशियोलॉजी के रास्ते आप सोशल साइंस में भी भविष्य तलाश पाएंगे, वहीं साइकोलॉजी का विषय आपको क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के तौर पर स्थापित कर सकेगा।

 

अंग्रेजी आपके कम्यूनिकेशन को बेहद दुरुस्त करेगी, जो आज सफलता का सबसे बड़ा मापदंड है। साथ ही, पत्रकारिता, टीचिंग और मैनेजमेंट सहित स्नातकों के लिए उपलब्ध होने वाले अनेक विकल्प भी अंग्रेजी विषय आपको देता है। मेरा सुझाव है कि यदि आप संस्कृत को छोड़ कर उपरोक्त दूसरे विषयों पर ध्यान केन्द्रित करें, तो आपको करियर में अपेक्षाकृत ज्यादा फायदा मिलेगा।

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

CRPF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 400 आदिवासी युवकों की होगी भर्ती | Golden opportunity to get job in CRPF, 400 tribal youth will be recruited


Back to top button