.

मार्केट में तहलका मचा रहा Lava Agni 2 5G! जाने फीचर, बैटरी, कीमत सब कुछ | Lava Agni 2 5g Launch Review

Lava Agni 2 5g Launch Review : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Lava is one of the well known companies in India. Lava was earlier a very popular brand in India, but with the changing times Lava lost its identity. But now again she will be seen in a new avatar soon. Lava Agni 2 5g will be launched in India. The company has announced the date for this. Releasing the official teaser for the phone, it has been told that MediaTek Dimensity 7050 processor will be available in it with a curved display. This new phone will be launched as an upgrade to Lava Agni 5G, which was introduced in the year 2021 in November. The discussion of this new phone was going on for some time.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : लावा भारत की सुप्रसिद्ध कपंनियों में से एक है। लावा पहले भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड था, लेकिन बदलते के समय के साथ लावा ने अपनी पहचान खो दी। लेकिन अब फिर से नए अवतार में जल्द आएगी नज़र. Lava Agni 2 5g को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस के लिए तारीख का एलान कर दिया है. फोन के लिए ऑफिशियल टीजर जारी कर बताया गया है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. इस नए फोन को Lava Agni 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे साल 2021 में नवंबर में पेश किया गया था. इस नए फोन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी. (Lava Agni 2 5g Launch Review)

 

फोन के लार्ज रियर कैमरा मॉड्यूल को पिछले कुछ लीक्स में देखा गया था और अब प्रमोशनल इमेजेस में इसे हल्का देखा जा सकता है. बहरहाल, Lava ने ये घोषणा की है कि

 

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक Lava Agni 2 5G को करीब 20,000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल पोस्टर में फोन को शाइनी ब्लू-ग्रीन शेड में देखा जा सकता है. फिलहाल ये कंफर्म किया गया है कि फओन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है. (Lava Agni 2 5g Launch Review)

 

ऐसा होगा कैमरा:

 

इस फोन की कुछ लाइव तस्वीरें पहले लीक हुईं थीं, जिसमें बीच में एक बड़े कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा यूनिट दिखाई दिया था. प्रमोशनल तस्वीरों में भी इस यूनिट को देखा जा सकता है. इसी मॉड्यूल में LED लाइट भी होगी. उम्मीद है कि इसका प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का होगा और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा. (Lava Agni 2 5g Launch Review)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (1600 x 900) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. ऐसे में इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. (Lava Agni 2 5g Launch Review)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

Lava Agni 2 5g Launch Review

ये खबर भी पढ़ें:

इस दिन तक घर बैठे कर सकते हैं आधार कार्ड अपडेट, जाने कैसे | Aadhar card


Back to top button