.

इन टेलीकॉम कंपनियों ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका! टैरिफ प्लान हुआ महंगा, यहाँ देखें नए जारी प्लान | Mobile Tariff Hike

Mobile Tariff Hike: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | ICICI Securities recently released a report on this. According to the report, Jio has increased the price of its postpaid base plan by 50 percent to Rs 299 (earlier Rs 199). It has also been said in the report that this is the first time in the industry after Jio entered the telecom sector. The price of the postpaid base plan has been increased. Here we are telling you a comparison of postpaid plans of various operators, which can be beneficial for you in this season of cricket. So let’s know about the plans.(Mobile Tariff Hike)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हाल ही में इस पर एक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने अपने पोस्टपेड बेस प्लान की कीमत 50 फीसदी बढ़ाकर 299 रुपये (पहले 199 रुपये) कर दी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जियो के टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद इंडस्ट्री में यह पहला मौका है. पोस्टपेड बेस प्लान की कीमत बढ़ा दी गई है. यहां हम आपको विभिन्न ऑपरेटर्स के पोस्टपेड प्लान्स की तुलना कर बता रहे हैं, जो क्रिकेट के इस सीजन में आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. तो आइये जानते है प्लान्स के बारे में.

Mobile Tariff Hike

जियो (Jio) की टैरिफ

 

जियो (Jio) के 3 प्लान हैं. इसका एंट्री प्लान, जिसकी कीमत पहले 199 रुपये थी, अब 299 रुपये है. इस प्लान के तहत ग्राहक को 30GB प्रति माह के साथ Jio Cinema और Jio TV सब्सक्रिप्शन मिलता है. Jio के 599 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है. इसमें Jio Cinema और Jio TV के अलावा कोई अन्य OTT सब्सक्रिप्शन उपलब्ध नहीं है. जियो का सबसे ज्यादा कीमत वाला प्लान 1499 रुपये का है. जिसके साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम मिलता है.(Mobile Tariff Hike)

 

VI की टैरिफ

 

VI कंपनी 4 पोस्टपेड प्लान की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ आती है, जो उपभोक्ताओं को अधिक डेटा और OTT लाभों के साथ सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करती है. वी मैक्स 401 प्लान में 50 जीबी डेटा, 200 जीबी तक डेटा रोलओवर लाभ के साथ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रात के समय मुफ्त असीमित डेटा और Sony LIV, Zee5 और VI मूवीज और टीवी के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.(Mobile Tariff Hike)

 

VI 501 प्लान में 90GB डेटा कोटा, 200GB तक डेटा रोलओवर लाभ, 12 AM से 6 AM तक अनलिमिटेड फ्री डेटा और 4 OTT सब्सक्रिप्शन – Amazon Prime, Disney Plus Hotstar, Zee5 और V Movies & TV की पेशकश की गई है. VI एकमात्र ऑपरेटर है जो 2 असीमित पोस्टपेड प्लान प्रदान करता है. VI मैक्स 701 4 ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लाभों के साथ आता है.

 

जिसमें अमेज़ॅन प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5 और वीआई मूवीज़ एंड टीवी. साथ ही पूरी तरह से असीमित मुफ्त डेटा और कॉलिंग. 1101 रुपये में उपलब्ध VI रेड एक्स प्लान, 5 ओटीटी सब्सक्रिप्शन का लाभ प्रदान करता है. जिसमें अमेज़ॅन प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5 और वीआई मूवीज़ एंड टीवी पूरी तरह से असीमित डेटा और कॉलिंग.(Mobile Tariff Hike)

 

एयरटेल (Airtel) की टैरिफ

 

एयरटेल (Airtel) में प्रवेश योजना 399 रुपये है, जो 40GB डेटा कोटा और 200GB तक डेटा रोलओवर लाभ प्रदान करती है. इस प्लान में कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं है. 499 रुपये के प्लान में 75GB डेटा और 200GB तक डेटा रोलओवर का लाभ मिलता है. यह प्लान Amazon Prime और Disney Plus Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है.(Mobile Tariff Hike)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

SBI की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश, हर महीने ब्‍याज के साथ होगी बम्पर कमाई, यहां देखें स्कीम से जुड़ी सारी अपडेट | SBI Annuity Deposit Scheme


Back to top button