.

Developed India Sankalp Yatra is not a ritual : विकसित भारत संकल्प यात्रा कर्मकांड नहीं, सभी जिलों में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाए: मुख्यमंत्री डॉ यादव

Developed India Sankalp Yatra is not a ritual:

 

Developed India Sankalp Yatra is not a ritual : भोपाल | [मध्यप्रदेश बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज प्रदेश के अनेक जिला कलेक्टर्स, विधायकगण और अन्य जन प्रतिनिधियों से जिलों में की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केंद्र की योजनाओं से बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हों, इसके लिए उत्साह का वातावरण तैयार किया जाए। प्रशासनिक अमला सजग रहकर कार्य करे।

 

पंचायतों और स्थानीय निकायों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने में कोई कठिनाई न आए। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा और अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए गठित समितियों, आयुष्मान भारत योजना से अधिकतम हितग्राहियों को जोड़ने और स्थानीय कलाकारों, स्व-सहायता समूहों और विद्यार्थियों की भागीदारी के प्रयासों की जानकारी दी।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शनिवार,16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर मार्गदर्शन भी देंगे। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही यात्राओं के शुभारंभ कार्यक्रम को 16 दिसम्बर को सायं 4 बजे प्रधानमंत्री जी संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों – राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से प्रधानमंत्री जी जुड़ेंगे।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि यह यात्रा कर्मकांड न होकर, आमजन के हित के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। यात्रा से संबंधित श्रेष्ठ कार्य करने वाले अमले को प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस यात्रा को शानदार स्वरूप दिया जाए, जिलों में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो जिससे यात्रा की कल्पना मैदान में दिखे।(Developed India Sankalp Yatra is not a ritual)

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय से वीसी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों, यात्रा के स्वरूप और यात्रा की गतिविधियों पर प्रदेश के जिलों में मौजूद जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। मप्र में यात्रा का शुभारंभ ,16 दिसंबर को उज्जैन से हो रहा है। यात्रा के लिए 366 रथ (वैन) मध्यप्रदेश पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल रहेंगे और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे।

 

जिलों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर आईइसी वैन को रवाना करेंगे। यात्राएं आगामी 26 जनवरी 2024 तक संचालित होंगी। यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के जिलों में नवाचार भी किए जा रहे हैं। यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने, हर घर जल, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, जनधन योजना सहित 19 योजनाओं और शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना सहित 16 योजनाओं के विषय में जनता को विशेष रूप से जानकारी देकर हितलाभ प्रदान किए जाएंगे।(Developed India Sankalp Yatra is not a ritual)

 

बैठक में बताया गया कि भोपाल में अपरान्ह 3 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होगा। भोपाल जिले में सात संकल्प यात्रा भ्रमण करेंगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की गई हैं।(Developed India Sankalp Yatra is not a ritual)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Developed India Sankalp Yatra is not a ritual

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button