.

सदी के महानतम क्रांतिकारी संत ओशो को परिनिर्वाण दिवस में भक्तों ने किया याद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ओशो की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की फिर उठाई मांग | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

महोबा | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | Devotees remembered Osho, the greatest revolutionary saint of the century, on Parinirvan Divas, writing a letter to Prime Minister Narendra Modi, again demanding an impartial inquiry into Osho’s death.

 

सदी के महानतम क्रांतिकारी संत Osho की 32वीं पुण्यतिथि पर भक्तों ने ओशो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ओशो की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग फिर उठाई। (Parinirvan Divas)

 

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने गुरुवार को गोरखगिरि के ऊपर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्या होगी कि जिस आध्यात्मिक गुरू ने 113 ध्यान विधियां खोजकर पूरे पश्चिम जगत को हिला दिया, उसकी विवादास्पद मृत्यु कि अब तक जांच नहीं हो सकी। (Parinirvan Divas)

 

Osho की श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखने के बाद भक्तों ने कहा कि आज दुनिया भर में मौजूद Osho के हजारों आश्रमों में उनके करोड़ों संन्यासी ध्यान और मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं लेकिन सबसे दुखद बात ये है कि पुणे आश्रम के लाओत्से हाउस में Osho की 1990 में हुई विवादास्पद मृत्यु पर उठते सवालों को शांत करने के लिए केन्द्र व महाराष्ट्र की किसी भी सरकार ने अब तक कोई जांच कमेटी तक नहीं बनायी। (Parinirvan Divas)

 

जबकि Osho के शिष्य शुरू से इसकी मांग उठा रहे हैं। इससे Osho के करोड़ों अनुयायी काफी आहत है। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाए ताकि Osho की मृत्यु पर छाये षडयंत्र से पर्दा उठ सके।(Parinirvan Divas)

 

Osho को उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह के जन्मोत्सव पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित कर उनके शहीद बेटे की शहादत को सम्मान प्रदान कर सिखों के दिल को छू लिया, उसी तरह आप क्रांतिकारी संत Osho की विवादास्पद मृत्यु की भी निष्पक्ष जांच करवा कर उनके करोड़ों शिष्यों का दिल जीत सकते हैं। (Parinirvan Divas) श्रद्धांजलि सभा के बाद सक्रिय ध्यान व विपस्सना ध्यान भी भक्तों ने किया।(Parinirvan Divas)

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में दिखा ऑरेंज कलर का चमगादड़, ‘कैरिवॉला पिक्टा’ है वैज्ञानिक नाम, जाने वैज्ञानिकों ने कही ये बात | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button