.

वार्डन की तानाशाही, प्रयास स्कूल के छात्रों को बनाया बंधक, तपती धूप में पैदल चलकर शिकायत करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे छात्र | CG News

CG News : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | A shocking case has come to light from Prayas Residential School in Bilaspur. When the students studying here were about to go to the collector complaining about the conditions, their hostel superintendent took them hostage by locking the hostel from all sides. The students somehow came out by breaking the lock. Then walking 12 kilometers in the scorching sun reached the collector and complained to the collector.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय से चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाले छात्र अवस्थाओं की शिकायत लेकर जब कलेक्टर के पास जाने वाले थे तब उनके छात्रावास अधीक्षक ने छात्रावास को सभी तरफ से ताला लगाकर उन्हें बंधक बना लिया। छात्र- छात्रा ताला तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। फिर तपती धूप में 12 किलोमीटर पैदल चल के कलेक्टर के पास पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की।(CG News)

 

आपको बता दे बिलासपुर के रमतला में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थित है। यहां बालक एवं कन्या अलग-अलग दो आवासीय विद्यालय संचालित है। नौवीं से बारहवीं तक संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। यहां रखकर छात्रों को स्कूल की पढ़ाई के साथ ही आईआईटी जेईई व नीट की तैयारी करवाई जाती है। छात्रों के रहने खाने का खर्चा शासन वहन करता है। गरीब व दूरस्थ अंचलों के प्रतिभावान बच्चे यहां रह कर पढ़ सके इसलिए सरकार ने प्रयास आवासीय विद्यालय खोला है।(CG News)

 

इस वर्ष प्रयास आवासीय विद्यालय से जेईई में 15 व नीट में 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कल यहां के छात्र पैदल चलकर कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलने पहुंचे। छात्रों ने बताया कि यहां खाना एकदम निम्नस्तर कर दिया जाता है। खाने के साथ रोटी नहीं परोसी जाती। साथ ही नाश्ते में कीड़े मिलते हैं। हॉस्टल के पंखे खराब है जिसे बनवाने के लिए कहने पर छात्रावास अधीक्षक के द्वारा कहा जाता है कि एसी कूलर में रहने की तुम लोगो की औकात नही है।(CG News)

 

यही हाल महिला आवासीय विद्यालय की अधीक्षक रूथ विभा एक्का का है। यहां अच्छा खाना मांगने पर छात्रावास अधीक्षिका कैरियर खराब करने व टीसी देने की धमकी देती है। इसलिए यहां के विद्यार्थियों ने सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की योजना बनाई। (CG News)

 

योजना का पता हॉस्टल वार्डनों को लगने पर उन्होंने हॉस्टल के सभी दरवाजों पर ताले लगा दिए। जिस पर छात्रावास के बच्चों ने किसी तरह ताला तोड़ दिया और सड़क पर आकर साधन नही मिलने पर भरी दुपहरी 43 डिग्री की गर्मी में पैदल ही 12 किलोमीटर चल कर कलेक्ट्रेट पहुँचे और कलेक्टर से शिकायत की। उन्होंने बताया कि पेटभर खाना नही मिलने से उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। वही कलेक्टर सौरभ कुमार ने पूरे मामले की जांच के निर्देश सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल को दिए हैं।(CG News)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

CG News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

जल्द बंद होने वाली हैं बंपर मुनाफा देने वाली ये 3 स्कीम, करें निवेश, मिलेंगा ढेर सारा मुनाफा, यहां देखें डिटेल | Bank Fixed Deposit

 


Back to top button