.

जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल हुए परसदा सीसी रोड निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | ग्राम परसदा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम व युवाओं का डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिसमें जिला पंचायत विकास निधि योजनांतर्गत सीसी रोड निर्माण 3.64 लाख व 15 वे वित्त जिलास्तर अन्तर्गत सीसी रोड निर्माण ग्राम बुंदेली 3.65 लाख का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था।

 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति व भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अंजू बघेल, कार्यक्रम का अध्यक्षता तेजराम साहू जनपद सदस्य नवागढ़, विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वतंत्र साहू, सरपंचगण उमेश रात्रे, बिसाहू साहू, विजय वर्मा, मनोज साहू, गंगाराम साहू, रहें।

 

आयोजन समिति के रूप में ग्राम परसदा के सरपंच राजेश साहू, उपसरपंच वजनलाल भारती, सचिव दिलीप पात्रे, पंचगण पुरुषोत्तम साहू, शामबाई साहू, जामनी कंवर, राजकुमारी, मानेश्वरी, प्यारेलाल, जगजीवन, अश्वनी बाई, द्वारिका, उर्मिला बाई, सतीश व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, युवागण, माताएं-बहने, वरिष्ठजन और बच्चे उपस्थित रहें।

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button